VIDEO: धोती-कुर्ता पहन खिलाड़ी लगा रहे चौके-छक्के, संस्कृत में हो रही कमेंट्री - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: धोती-कुर्ता पहन खिलाड़ी लगा रहे चौके-छक्के, संस्कृत में हो रही कमेंट्री

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है

Men play cricket wearing dhoti-kurta
Men play cricket wearing dhoti-kurta

मध्य प्रदेश में एक अनोखे क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहन कर खेल रहे हैं, जबकि संस्कृत भाषा में कमेंट्री हो रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है और फैन्स को क्रिकेट का ये रूप काफी पसंद आ रहा है।

दरअसल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हर साल की तरह इस साल भी संस्कृति बचाओ मंच के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रही हैं, जो टीम टूर्नामेंट जीतेगी, वह अयोध्या में दर्शन करने के लिए जाएगी। धोती-कुर्ता पहने हुए खिलाड़ी चौके-छक्के लगा रहे हैं और इसी ड्रेस में खिलाड़ी फील्डिंग और बॉलिंग कर रहे हैं।

बता दें कि संस्कृति और क्रिकेट के अनूठे संगम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्कृत भाषा में कमेंट्री ने खेल में एक नया आयाम जोड़ दिया है। परंपरा और खेल भावना के इस मिश्रण ने एक अविस्मरणीय दृश्य तैयार किया।

यहां देखें वीडियो-

 

वहीं आयोजन कर्ताओं ने कहा कि जो भी टीम टूर्नामेंट जीतेगी उसे संस्कृत बचाओ मंच अयोध्या दर्शन कराएगी। इस खेल के जरिए भारतीय संस्कृति, संस्कार, सभ्यता और संस्कृत को बढ़ावा देना है। इसलिए संस्कृत भाषा में ही कमेंट्री हो रही है और खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहन कर खेल रहे हैं।

उन्होंने ये भी बताया कि पिछले वर्षों में इस क्रिकेट टूर्नामेंट को सराहा गया था। इसको देखकर कही जगह आयोजन भी हुआ था। वैदिक विद्यालयों की मांग पर इस साल भी इसका आयोजन किया गया है।

 

ये भी पढ़ें-  Cricket Buzz: जाने 6 जनवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

close whatsapp