PAK vs SL: जब Kusal Mendis ने जड़े दो गगनचुंबी छक्के तो Hasan Ali का रिएक्शन देखने लायक था बाॅस - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs SL: जब Kusal Mendis ने जड़े दो गगनचुंबी छक्के तो Hasan Ali का रिएक्शन देखने लायक था बाॅस

श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 345 रनों का लक्ष्य रखा है।

Hasan Ali and by Kusal Mendis (Image Credit- Twitter X)
Hasan Ali and by Kusal Mendis (Image Credit- Twitter X)

CWC 2023, PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज 10 अक्टूबर को जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 8वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने टाॅस जीकतर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस (122) और सदीरा समरविक्रमा (108) की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, इस मैच में लंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 65 गेंदों में शतक भी जमाया, जो किसी भी श्रीलंकाई खिलाड़ी का वर्ल्ड कप इतिहास में लगाया गया, सबसे तेज शतक है।

अपनी इस पारी के दौरान मेंडिस ने 14 छक्के और 6 छक्के लगाए, और जब मेंडिस 29वें ओवर की पांचवी गेंद पर आउट हुए तो इससे पहले वह हसन अली के इस ओवर में दो गेंदों पर लगातार, दो छक्के लगा चुके थे, जिसे देख अली काफी परेशान दिखे। तो वहीं इसके बाद उनके रिएक्शन का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

देखें हसन अली के इस वायरल रिएक्शन की वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, वर्ल्ड कप मैच-8 पहली पारी का हाल:

बता दें कि मैच में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम सही साबित हुआ। टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 345 रनों का टारगेट रखा है। मेंडिस और समरविक्रमा के अलावा ओपनर पथुम निसंका ने 51 रनों अर्धशतकीय पारी खेली।

दूसरी ओर, पाकिस्तान की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो हसन अली ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए, तो हारिस रउफ को 2 विकेट मिले। इसके अलावा शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाज व शादाब खान को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- अक्टूबर 10- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए