लखनऊ के खिलाड़ियों को आराम नहीं करने दे रहे मेंटोर गौतम गंभीर!
गौतम गंभीर ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो किया अपलोड।
अद्यतन - May 23, 2022 3:19 pm

लखनऊ सुपर जायंट्स IPL की नई टीम है, वहीं इस टीम ने लीग में डेब्यू करने के साथ ही पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर को अपना मेंटोर बना लिया था। जिसके बाद LSG के हर मैच के बाद गंभीर का कोई ना कोई वीडियो वायरल होता ही जा रहा है, जिसमें गौतम का गंभीर नहीं दूसरा रूप देखने को मिला।
क्यों इस खिलाड़ियों को बनाया टीम ने मेंटोर
गौतम गंभीर को मेंटोर बनाने के पीछे कारण था उनका अनुभव, जी हां गंभीर की कप्तानी में KKR टीम खिताब अपने नाम कर चुकी है और वो युवाओं का साथ देने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। साथ ही गंभीर ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
गौतम गंभीर ने टीम के खिलाड़ियों की नींद उड़ा दी है!
*गौतम गंभीर ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो किया अपलोड।
*टीम के खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं गंभीर।
*सभी खिलाड़ी मिलकर खेल रहे हैं एक अलग तरह का गेम।
*इस वक्त टीम कोलकाता में है प्लेऑफ के लिए मौजूद।
यहां देखें गौतम गंभीर का वो वीडियो
लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन रहा दमदार
लीग में डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का प्रदर्शन बेहद धमाकेदार रहा, टीम लीग स्टेज के मुकाबलों के बाद अंक तालिका पर तीसरे नंबर पर रही।
25 मई को होगा मुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स अब सीधे एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी, जो 25 मई के दिन RCB के साथ कोलकाता में खेला जाएगा और यहां हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी।
राहुल पर होगी सभी की नजरें
वहीं इस मुकाबले में सभी की नजरें कप्तान राहुल पर होंगी, जिन्होंने इस सीजन 537 रन बनाए हैं और 2 शतक के साथ 3 अर्धशतक लगाए हैं।