वीरेंद्र सहवाग ने चुने IPL 2023 के टॉप 5 बल्लेबाज, लेकिन नहीं लिया गिल और कोहली का नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीरेंद्र सहवाग ने चुने IPL 2023 के टॉप 5 बल्लेबाज, लेकिन नहीं लिया गिल और कोहली का नाम

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2023 के बेस्ट 5 बल्लेबाज का बताया नाम।

Virender Sehwag (Photo Source: Twitter)
Virender Sehwag (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में कई बल्लेबाज और गेंदबाज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस सीजन कई खिलाड़ियो ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। बता दें यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, आकाश मधवाल, शिवम दुबे सहित कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई है।

वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2023 के बेस्ट 5 बल्लेबाज को चुना है। दरअसल उनकी इस लिस्ट में विराट कोहली और शुभमन गिल का नाम शामिल नहीं है। बता दें उन्होंने अपनी लिस्ट में ज्यादातर युवा बल्लेबाजों को जगह दी है जिनका प्रदर्शन इस सीजन काफी बेहतरीन रहा है।

मैंने ज्यादा ओपनर्स को नहीं चुना है- वीरेंद्र सहवाग 

दरअसल क्रिकबज पर बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, मेरे पांच पांडव। मैंने ज्यादा ओपनर्स को नहीं चुना है क्योंकि उनको रन बनाने के लिए ज्यादा मौके मिलते हैं। जो पहला बल्लेबाज मेरे दिमाग में है वह है रिंकू सिंह। मुझे नहीं लगता आप मुझसे इसका कारण पूछेंगे क्योंकि कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी बल्लेबाज ने लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई हो।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, दूसरे नंबर पर मिडिल आर्डर बल्लेबाज शिवम दुबे होंगे, जिन्होंने 160 से भी ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 33 छक्के भी लगाए। पिछला सीजन उनका अच्छा नहीं रहा लेकिन इस सीजन वह साफ माइंडसेट से बैटिंग करने उतरे और कई छक्के जड़ें।

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि, तीसरा मैं ओपनर को चुनूंगा। दरअसल मुझे उनका नाम लेना पड़ेगा क्योंकि उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है, इसलिए मुझे उन्हें चुनना पड़ेगा। वह खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल हैं। इसके बाद SKY हैं। मैं सूर्यकुमार यादव का नाम लूंगा हालांकि वह फॉर्म में नहीं थे। दरअसल आईपीएल के शुरुआत में वह अच्छे फॉर्म में नहीं थे लेकिन फिर उन्होंने पिछले कुछ मैचों में शानदार कमबैक किया। फिर मैं अंत में मिडिल आर्डर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को चुनूंगा। दरअसल स्पिन के खिलाफ रन बहुत कम ही विदेशी खिलाड़ियों ने बनाया है।

close whatsapp