IND vs ENG: 'मेरे गले का वाट लग....'- विजाग टेस्ट में खिलाड़ियों पर बरस पड़े Rohit Sharma, वीडियो हुआ वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: ‘मेरे गले का वाट लग….’- विजाग टेस्ट में खिलाड़ियों पर बरस पड़े Rohit Sharma, वीडियो हुआ वायरल

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 106 रनों से जीत दर्ज की थी।

Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)
Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक अंदाज में खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में भारत को 28 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन फिर दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 106 रनों से जीत दर्ज कर शानदार वापसी की है। दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। दूसरे टेस्ट मैच से जुड़े काफी सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान में खिलाड़ियों को डांटने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहते हैं। विशाखापट्टनम टेस्ट में भी एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खिलाड़ियों को Rohit Sharma ने कह दिया कुछ ऐसा

दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की दूसरी पारी के 34वें ओवर के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खिलाड़ियों को कुछ ऐसा कहते हुए नजर आए। जिसे सुनकर फैंस हंस-हंस के लोट-पोट हो गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रोहित शर्मा यह कहते हुए नजर आए कि, ‘मेरे गले का वाट लग गया है चिल्ला चिल्ला के तुम सब को।’

यहां देखें रोहित शर्मा का वो वीडियो-

बल्ले से कुछ खास कमाल अब तक नहीं दिखा पाए हैं हिटमैन

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रदर्शन की बात करें तो 4 पारियों में 22.50 की औसत से मात्र 90 रन बना पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भारत का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा शानदार खेल दिखाना चाहेंगे।

इंंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई ने अब तक स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है कि विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।

विराट कोहली ने पर्सनल कारणों के चलते पहले दो टेस्ट मैचों से नाम वापस लिया था। वह आखिरी तीन टेस्ट मैचों का हिस्सा बनेंगे या नहीं यह साफ नहीं है। वहीं केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोटिल होकर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।

close whatsapp