क्या सरफराज खान के साथ चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने की है दगाबाजी! खुद ही पढ़े बल्लेबाज ने क्या कहा - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या सरफराज खान के साथ चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने की है दगाबाजी! खुद ही पढ़े बल्लेबाज ने क्या कहा

रणजी ट्राॅफी में पिछले तीन सालों से कमाल की फाॅर्म में चल रहे हैं सरफराज खान

Sarfaraz Khan and Chetan Sharma (Image Credit- Twitter)
Sarfaraz Khan and Chetan Sharma (Image Credit- Twitter)

13 जनवरी की देर रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा की। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली समिति से उम्मीद थी कि रणजी ट्राॅफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान को मौका मिलेगा। लेकिन एक बार फिर सेलेक्टर्स ने क्रिकेट फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट को चौंकाते हुए सरफराज खान को टीम में नहीं चुना।

बता दें कि सरफराज खान की जगह नंबर वन टी-20 बैट्समैन सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए चुना गया है। तो वहीं अब इस मसले पर सरफराज खान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कैसे उन्हें चेतन शर्मा ने आश्वासन दिया था कि इंतजार करो तुम्हें मौका मिलेगा। साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में न चुने जाने पर निराशा भी व्यक्त की है।

सरफराज ने अपने सेलेक्शन पर तोड़ी चुप्पी

बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में सरफराज खान ने बड़ा बयान दिया है। सरफराज ने कहा, जब टीम की घोषणा हुई और उसमें मेरा नाम नहीं था तो मैं बहुत दुखी हुआ।

मेरी जगह दुनिया में कोई भी होता दुखी होता। मुझे उम्मीद थी कि मैं चुना जाऊंगा, लेकिन मैं नहीं चुना गया। जब हम गुवाहटी से दिल्ली जा रहे थे तो मैं पूरे दिन इसके बारे सोचता रहा कि ऐसा क्यों हुआ। मैं काफी अकेला महसूस कर रहा था और मैं रोया भी।

वहीं अपने इंटरव्यू में सरफराज खान ने कहा कि कैसे उन्हें चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने दिलासा दिया था। सरफराज ने कहा, बैंगलोर में रणजी ट्रॉफी के फाइनल के दौरान, जब मैंने शतक बनाया, तो मैं चयनकर्ताओं से मिला तो मुझसे कहा गया कि आपको बांग्लादेश में मौका मिलेगा। आप उसके लिए तैयार रहे।

हाल ही में मैं तब चेतन शर्मा सर (चीफ सेलेक्टर) से मिला, जब हम मुंबई के होटल में चेक इन कर रहे थे। उन्होंने मुझसे निराश न होने के लिए कहा और कहा कि मेरा समय आएगा। अच्छी चीजें होने में समय लगता है। आप बहुत करीब हैं। आपको अपना मौका मिलेगा। इसलिए जब मैंने एक और महत्वपूर्ण पारी खेली, तो मुझे उम्मीद थी।

close whatsapp