Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 15- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Ben Stokes-Rohit Sharma and Ishan Kishan-Hardik Pandya. (Image Source: Getty Images)
Ben Stokes-Rohit Sharma and Ishan Kishan-Hardik Pandya. (Image Source: Getty Images)

1. T20 World Cup 2024: Rohit Sharma ही संभालेंगे भारतीय टीम की कमान, BCCI सचिव जय शाह ने की पुष्टि

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप इस बार 2 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। हालांकि, इस सब के बीच इस बात की भी चर्चा जोरो पर है कि भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी आखिर कौन करेगा? अब इस बात से पर्दा उठ गया है, क्योंकि BCCI के सचिव जय शाह ने पुष्टि की है है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की कमान संभालेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. IND vs ENG: ‘आपको कुछ रिवर्स स्विंग देखने को मिलेगी’ – राजकोट की पिच को लेकर Zaheer Khan ने दिया बड़ा बयान

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले राजकोट की पिच पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और वर्ल्ड कप 2011 चैंपियन खिलाड़ी जहीर खान (Zaheer Khan) ने बड़ा बयान दिया है। जहीर खान ने कहा है कि पिच से आपको कुछ रिवर्स स्विंग देखने को मिलेगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. रेहान अहमद का वीजा मुद्दा सुलझा, बेन स्टोक्स ने BCCI को दिया धन्यवाद

राजकोट टेस्ट से पहले आखिरकार बुधवार 14 फरवरी को इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद का वीजा मुद्दा हल हो गया। बता दें कि रेहान अहमद पहले दो टेस्ट मैच खेलने के बाद अबू धाबी लौट गए थे, जबकि उनके पास भारत में सिंगल एंट्री वीजा ही था। लेकिन सीरीज के आगामी मैचों के लिए टीम के साथ दोबारा पहुंचे तो उन्हें राजकोट एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। अब भारत सरकार और BCCI के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. IND vs ENG 2024: क्या बैजबॉल से डरा हुआ है भारत? रवींद्र जडेजा ने टीम को इंग्लैंड के जाल में न फंसने की सलाह दी

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हो गई है और वह इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं। 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच से पहले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बैजबॉल अप्रोच को राजकोट में रोकने की योजना के बारे में खुलासा किया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. जाने क्यो नहीं खेल रहे हैं हार्दिक पांड्या रणजी ट्राॅफी, BCCI अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेटरों के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना लगभग अनिवार्य कर दिया है। लेकिन भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जारी रणजी ट्रॉफी 2024 में नहीं खेल रहे हैं, जबकि उनके पास सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट में शामिल है। अब इस मुद्दे पर BCCI के एक अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. तो इसका मतलब आईपीएल 2024 भारत में ही आयोजित किया जाएगा?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू हो सकता है। अभी तक इस चीज को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है कि यह टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा। दरअसल भारत में लगभग इसी समय में लोकसभा का चुनाव भी होना है। यही वजह है कि अभी तक इसको लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है कि यह टूर्नामेंट कब और कहां आयोजित किया जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. IND vs ENG 2024: भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के लिए मैच प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI

भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक क्रिकेट फैंस को कुछ दिलचस्प एक्शन देखने को मिला है। यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है, और अब 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में दोनों टीम बढ़त लेने के लिए बेताब हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IPL 2024: आईपीएल नीलामी में पैट कमिंस को अधिक कीमत पर खरीदने पर इरफान पठान ने सनराइजर्स हैदराबाद की आलोचना की

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और क्रिकेट कमेंटेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने आईपीएल में नीलामी में, सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को बड़ी कीमत पर खरीदने की आलोचना करते हुए बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि कमिंस को पिछले साल दिसंबर में दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकाॅर्ड 20.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. IND vs ENG: राजकोट टेस्ट में चार स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया- आकाश चोपड़ा का दावा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित राजकोट टेस्ट के लिए भारत अपने प्लेइंग XI में चार स्पिनरों को शामिल करेगा। भारतीय टीम विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जोरदार जीत के इरादे से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए राजकोट में उतरेगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. ‘आप उस चीज की देखभाल करते हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण है’ किशन की ओर इशारा करते हुए डिविलयर्स ने दिया बड़ा बयान

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर बड़ा बयान दिया है। एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- भारत में क्रिकेट का माहौल काफी दिलचस्प है, मैं अपने पूरे करियर के दौरान इस स्थिति से काफी हद तक गुजरा हूं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp