प्यार,प्यार! मैच खत्म होते ही सूर्यकुमार यादव ने किया वाइफ को वीडियो कॉल और फिर... - क्रिकट्रैकर हिंदी

प्यार,प्यार! मैच खत्म होते ही सूर्यकुमार यादव ने किया वाइफ को वीडियो कॉल और फिर…

MI टीम ने बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का एक खास वीडियो किया है शेयर।

Devisha And Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)
Devisha And Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)

सूर्यकुमार यादव का शतक देख फैन्स में अलग ही जोश था वानखेड़े में, स्टेडियम में मौजूद हर फैन SKY की बल्लेबाज को कैमरे में कैद करने में लगा हुआ था। वहीं मैच खत्म होने के बाद SKY ने अपनी वाइफ से वीडियो कॉल पर बात की, जिससे जुड़ा पोस्ट MI टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और वो पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गया।

सूर्यकुमार यादव ने कितने रन बनाए थे?

SRH के खिलाफ एक बार फिर से रोहित शर्मा और ईशान किशन फ्लॉप रहे, जिसके बाद जीत की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव ने उठाई। जहां तिलक वर्मा के साथ मिलकर सूर्यकुमार ने तेज अंदाज में बल्लेबाजी की, वहीं अपनी पारी में SKY ने 51 गेंदों पर 102 रन ठोक दिए और टीम की जीत को काफी आसान बना दिया था। इस दौरान SKY का साथ तिलक वर्मा ने भी दिया था, जहां तिलक ने भी 32 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया।

जब मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने किया वाइफ को वीडियो कॉल

*MI टीम ने बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का एक खास वीडियो किया है शेयर।
*वीडियो में SKY ने स्टेडियम में मौजूद वाइफ Devisha को किया वीडियो कॉल।
*इस दौरान सूर्यकुमार और Devisha ने वीडियो कॉल पर शतक को लेकर की बात।
*इंस्टा पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो, कुछ ही देर में आए कई लाखों लाइक्स।

सूर्यकुमार यादव का ये वीडियो शेयर किया है MI टीम ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

ये वीडियो भी देखना बनता है बॉस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

अचानक शानदार गेंदबाजी करने लगे हार्दिक

जी हां, हार्दिक पांड्या अभी तक बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हो रहे थे IPL में, साथ ही वो गेंदबाजी में भी कुछ नहीं कर पा रहे थे। लेकिन अचानक ही पांड्या की दमदार गेंदबाजी देखने को मिल रही है, जहां इस खिलाड़ी ने आखिरी के 3 मैचों में कुल 7 विकेट अपने नाम कर लिए हैं और अभी तक IPL 2024 में वो कुल 11 विकेट ले चुके हैं। जो टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है, टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए।

close whatsapp