MI vs CSK: हीरो बनने चले थे सूर्यकुमार यादव, मथीशा पथिराना ने उतार दिया भूत; देखें वीडियो

MI vs CSK: हीरो बनने चले थे सूर्यकुमार यादव, मथीशा पथिराना ने उतार दिया भूत; देखें वीडियो

सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बाउंड्री पर खड़े रहमान ने उनका शानदार कैच पकड़ा।

MI vs CSK (Pic Source-X)
MI vs CSK (Pic Source-X)

MI vs CSK: आईपीएल 2024 का 29वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर इस मैच में गेंदबाजी चुनी। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 206 रन बनाए।

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली और 40 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्कों की मदद से 69 रनों की तूफानी पारी खेली। ऋतुराज के अलावा शिवम दुबे ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 66* रनों की आक्रामक पारी खेली।

अजिंक्य रहाणे ने 5 (8), रचिन रवींद्र ने 21 (16), डेरिल मिचेल ने 17 (14), एमएस धोनी ने 20 (4) रन बनाए। धोनी ने आखिरी ओवर में आकार 4 गेंदों में 3 छक्के जड़कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने दो विकेट झटके जबकि गेराल्ड और गोपाल को एक-एक सफलता मिली।

सूर्यकुमार यादव की चमक दूसरे ही गेंद पर बुझ गई

मुंबई इंडियंस ने पारी की बेहद ही शानदार शुरुआत की। पॉवरप्ले में रोहित शर्मा और ईशान किशन ने बिना विकेट गँवाए  63 रन की साझेदारी की। लेकिन तभी ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी तरकश से एक अनोखा तीर निकाला। गायकवाड़ ने इम्पैकट प्लेयर के तौर पर खेल रहे मथीशा पथिराना को गेंद थमाई। उन्होंने 70 रन के स्कोर पर ईशान किशन को आउट कर टीम को बड़ा झटका दिया। ईशान तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर लौटे।

ईशान किशन के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर पहुंचे। सूर्या ने पीछे मुकाबले में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया था जिसके वजह से वह चेन्नई के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते थे। लेकिन अपना पहला ही ओवर फेंक रहे पथिराना ने तीसरी गेंद पर मुंबई को दूसरा झटका दिया। उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव को मुस्तफिजुर रहमान के हाथों कैच कराया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बाउंड्री पर खड़े रहमान ने शानदार कैच पकड़ा। एक समय पर लगा की कैच छूट जाएगा, लेकिन उनके फील्डिंग की दाद देनी पड़ेगी।

देखें सूर्यकुमार यादव के आउट होने का वीडियो 

13 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 124/2 है। रोहित शर्मा 75 रन और तिलक वर्मा 26 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। दोनों के बीच 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है।

close whatsapp