MI vs CSK Turning Point of match: जीत रही मुंबई इंडियंस से कहां हुई गलती, कैसे हार गई मैच?

MI vs CSK Turning Point of match: जीत रही मुंबई इंडियंस से कहां हुई गलती, कैसे हार गई मैच?

सूर्यकुमार यादव का शून्य पर आउट होना चेन्नई के लिए अहम बात साबित

MI vs CSK (Photo Source: BCCI/IPL)
MI vs CSK (Photo Source: BCCI/IPL)

MI vs CSK Turning Point of match: आईपीएल 2024 का 29वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 206 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। धोनी के आखिरी ओवर में 3 छक्कों के दम पर टीम ने मुंबई को 207 रनों का लक्ष्य दिया। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 69 और शिवम दुबे ने 66 रनों की नाबाद पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को चेन्नई ने घरेलू मैदान पर 20 रनों से करारी शिकस्त दी है। चेन्नई द्वारा दिए गए 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी। मुंबई की हार से रोहित शर्मा का शानदार शतक बेकार चला गया। रोहित शर्मा ने 61 गेंदों में 100 रन बनाए थे।  लेकिन पथिराना की अद्भुत गेंदबाजी के आगे मुंबई के अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सके। पथिराना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में चार विकेट लिए। सूर्यकुमार यादव का शून्य पर आउट होना चेन्नई के लिए अहम बात साबित हुई। रोहित शर्मा ने आखिरी गेंद तक हिट करने की कोशिश की, लेकिन चेन्नई की टीम और पथिराना की गेंदबाजी मुंबई पर भारी पड़ी।

मुंबई vs चेन्नई मैच का टर्निंग पॉइंट (MI vs CSK Turning Point of match):

207 रनों का लक्ष्य मुंबई इंडियंस के जैसी धांसू लाइनअप के लिए कोई बड़ी बात नहीं थी। रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों के लिए यह मामूली सा लक्ष्य था। हालांकि, इम्पैकट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किए गए युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के पहले ओवर ने चेन्नई की वापसी कराई। दरअसल, 7 ओवर में मुंबई इंडियंस ने 70 रन जड़ दिए थे और रोहित शर्मा और ईशान की जोड़ी धुआंधार बल्लेबाजी कर रही थी।

तभी पहला ओवर डालने आए पथिराना ने एक ही ओवर में 2 अहम विकेट लिए। उन्होंने ईशान किशन को 23 रन के निजी स्कोर पर आउट कर टीम को बड़ा झटका दिया।ईशान किशन के आउट होने के बाद अगला नंबर सूर्यकुमार यादव का लगा। सूर्या ने पीछे मुकाबले में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया था जिसके वजह से वह चेन्नई के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते थे। लेकिन पथिराना ने तीसरी गेंद पर ही उन्हें आउट कर मुंबई को दूसरा झटका दिया और वह बिना खाता खोले कैच आउट हो गए।

इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट एक ही ओवर में गिरा जिसके वजह से मुंबई बैकफुट पर गई। हालांकि, जब भी वह वापसी करने की कोशिश कर रहे थे तब-तब टीम विकेट खो रही थी।

close whatsapp