MI vs CSK: Video of Pollard fighting with Umpire: अंपायर को कायरन पोलार्ड ने दिखाई उंगली और देने लगे धमकी; जाने वजह
पोलार्ड हमेशा की तरह दादागिरी दिखाने की कोशिश कर रहे थे।
अद्यतन - अप्रैल 14, 2024 11:31 अपराह्न

IPL 2024 का 29वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने अर्धशतक जड़े।
चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं थी, ओपनिंग बल्लेबाज़ी करने आए अजिंक्य रहाणे सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वहीं रचिन रवींद्र भी सिर्फ 21 रन बना सके। इसके बाद दुबे और गायकवाड़ के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी हुई, जिसे हार्दिक पांड्या ने तोड़ा। ऋतुराज ने इस मैच में 40 गेंदों पर 69 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से पांच चौके और पांच छक्के निकले। वहीं, शिवम दुबे ने 66 रनों की नाबाद पारी खेली और आखिरी 4 गेंद खेलने आए धोनी ने 3 छक्के जड़कर स्कोर को 200 के पार ले गए।
अंपायर को कायरन पोलार्ड ने दिखाई उंगली और देने लगे धमकी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही शानदार थी, लेकिन ईशान किशन का विकेट गिरते ही रनों की गति धीमी हो गई। एक ओर से रोहित शर्मा चौके-छक्के जड़ रहे थे, लेकिन दूसरी ओर से उन्हें किसी का सपोर्ट नहीं मिल रहा था।
15वें ओवर में हमें बड़ा ड्रामा देखने को मिला। रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद थे। पांड्या बेहद ही स्लो खेल रहे थे, तभी डगआउट से कायरन पोलार्ड और मार्क बाउचर ने टिम डेविड के साथ मिलकर टाइमआउट की मांग की। लेकिन हार्दिक ने टाइमआउट लेने से मना कर दिया।
इधर आव देखा ना ताव, पोलार्ड, टिम डेविड और बाउचर बाउंड्री लाइन क्रॉस कर मैदान के अंदर जाने लगे। हालांकि, इस वक्त ना ड्रिंक्स ब्रेक चल रहा था ना ही ओवर खत्म हुआ था। पोलार्ड हमेशा की तरह दादागिरी दिखाने की कोशिश कर रहे थे। वह चाहते थे की टाइम आउट लेकर वह बल्लेबाजों से बात करें तो उन्हें कुछ सलाह दें।
ऐसे में अंपायर ने उन्हें रोका की टाइम आउट की अपील पांड्या की तरफ से नहीं हुई है, तो आप बीच मैच में कैसे बाउंड्री लाइन क्रॉस करके जाने लगे। पोलार्ड इस बात पर भड़क गए और अंपायर से बहस करने लगे। हालांकि, अगले ओवर में हार्दिक ही आउट होकर उनके पास डगआउट में आ गए।
https://twitter.com/DebiJag608/status/1779566267285856730?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1779566267285856730%7Ctwgr%5Ea3d281858c67d33b23c00b83d86926e6d8e796f2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fsportscafe.in%2Fcricket%2Farticles%2F2024%2Fapr%2F14%2Fmi-vs-csk-twitter-reacts-to-irked-tim-david-and-boucher-after-time-out-confusion-forces-them-off-field
https://twitter.com/Retired_hurt/status/1779561708962373838
https://twitter.com/Cheems_Bond_007/status/1779562226149703795
Umpire having arguing with Pollard as he was helping Hardik Pandya for review from dugout. pic.twitter.com/AEbgp4YkPx
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) April 14, 2024