MI vs CSK: "मरीन ड्राइव पर छक्का मारेगा....." Dhoni नहीं CSK का यह खिलाड़ी MI के खिलाफ लगाने वाला है बड़े Six; पढिए पूरा बयान

MI vs CSK: “मरीन ड्राइव पर छक्का मारेगा…..” Dhoni नहीं CSK का यह खिलाड़ी MI के खिलाफ लगाने वाला है बड़े Six; पढिए पूरा बयान

आकाश चोपड़ा ने अजिंक्य रहाणे और CSK डिपार्टमेंट से मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना पर ध्यान देने की बात की है।

Shivam Dube (Photo Source: IPL Official Website)
Shivam Dube (Photo Source: IPL Official Website)

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आज 14 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2024 में 29वें मैच में आमने-सामने होने वाली हैं। मुंबई और चेन्नई ‘IPL’ की दो सबसे सफल टीमें हैं। ये दोनों टीमें अब तक पांच-पांच खिताब जीत चुकी हैं। ऐसे में इस साल दोनों टीमों के पास सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

इस सीजन से पहले दोनों टीमों को नए कप्तान मिल गए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी से चेन्नई की कमान संभाली, जबकि रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को मुंबई का कप्तान बनाया गया। लेकिन दोनों टीमों की राइवलरी वहीं पुरानी है। यह आईपीएल का El-Clasico मैच है जहां दो दिग्गज टीमें आमने-सामने आती हैं।

आकाश चोपड़ा ने इस मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रविवार, 14 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले कुछ दिलचस्प जानकारियां साझा की हैं।

चोपड़ा ने कहा है कि आज के मैच में सभी को शिवम दुबे की बल्लेबाजी देखनी चाहिए, उनका मानना है की स्पिनरों के खिलाफ आज दुबे कहर बनकर बरसेंगे। दुबे की नजर भारतीय टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने पर है, ऐसे में वह जरूर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश में होंगे खासकर हार्दिक पांड्या की टीम के सामने।

शिवम दुबे को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा-

“चेन्नई में एक बच्चा है, उसका नाम शिवम दुबे है, जो वास्तव में मुंबई का बच्चा है। वह अब तक गेंद को काफी जोर से हिट करता आया है। आज के मैच में वह दो या तीन गेंदों को मरीन ड्राइव, एक को चर्च गेट और एक को एयर इंडिया बिल्डिंग की तरफ मारेगा।”

“यदि आप हाई-स्कोरिंग गेम के बारे में बात कर रहे हैं, तो आपको अपने सिक्स हिटर्स के साथ जाना होगा – एक ऐसा बल्लेबाज ढूंढना होगा जिसमें लगातार छक्के मारने की क्षमता और शक्ति हो और शिवम दुबे में निश्चित रूप से ये गुण हैं। उनके अंदर भी आग है, और वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना उनका लक्ष्य है इसलिए वह बहुत ही घातक साबित होने वाले हैं।”

इसके साथ ही आकाश चोपड़ा ने अजिंक्य रहाणे और CSK डिपार्टमेंट से मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना पर ध्यान देने की बात की है।

close whatsapp