MI vs SRH

MI vs SRH: SKY के शानदार शतक के बदौलत मुंबई को मिली बड़ी जीत, हैदराबाद को दी 7 विकेट से मात

MI के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने बनाए 173 रन।

MI vs SRH (Photo Source: IPL/BCCI)
MI vs SRH (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम ने 17.2 ओवर में सात विकेट शेष रहते लक्ष्य को आसानी से लक्ष्य को अपने नाम कर लिया।

SRH का एक भी बल्लेबाज नहीं बना पाया अर्धशतक

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत ठीक ठाक रही। वैसे तो इस सीजन में उनके ओपनर्स बल्ले से आग उगल रहे थे, लेकिन पिछले कुछ मैचों से उनका बल्ला शांत हो गया है। वैसा ही कुछ आज के मैच में भी हुआ। ट्रैविस हेड शुरुआत में अच्छे लय में दिखे लेकिन अभिषेक शर्मा 16 गेंदों में 11 रनों की टेस्ट मैच वाली पारी खेलकर आउट हुए।

उसके बाद मयंक अग्रवाल जिनको काफी समय बाद आज के मैच में मौका मिला था वो 6 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए। वहीं इसके बाद नीतीश रेड्डी (20) मार्को यांसिन (17) शाहबाज अहमद (10) सभी सस्ते में आउट हो गए। वो तो अंत में कप्तान पैट कमिंस ने 17 गेंदों में 35* रनों की पारी खेली जिस वजह से SRH 173 के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंच सकी।

हैदराबाद की तरफ से हेड ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों में 48 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो आज कप्तान हार्दिक पांड्या ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए, इसके अलावा पीयूष चावला को भी तीन विकेट मिला। वहीं बुमराह और डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज एक एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

MI के लिए फिर से संकटमोचक बने सूर्यकुमार यादव, जड़ दिया शतक

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और रोहित शर्मा एक बार फिर अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। ईशान 7 गेंदों में 9 तो वहीं रोहित 5 गेंदों में 4 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद नमन धीर 9 गेंदें खेलने के बाद बिना खाता खोले ही चलते बने। एक वक्त तो महज 31 के स्कोर पर मुंबई के टॉप 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मुंबई की पारी को संभाला।

सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच अटूट 143 रनों की साझेदारी हुई और इसने मुंबई को 16 गेंदे शेष रहते जीत दिला दी। सूर्यकुमार मुंबई की इस जीत के हीरो रहे, उन्होंने 5q गेंदों में नाबाद 102 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और छह छक्के शामिल थे। वहीं इस दौरान तिलक वर्मा ने उनका भरपूर साथ दिया, वो 32 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद लौटे। SRH की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, मार्को यांसिन और पैट कमिंस को एक एक विकेट मिला।

MI vs SRH मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/ChinmayKS5/status/1787541015638777903

close whatsapp