भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जावेद मियांदाद की राय भी सुन लीजिए - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जावेद मियांदाद की राय भी सुन लीजिए

पाकिस्तान भारत को हराना चाहता है तो निरंतरता का बहुत महत्व होगा-मियांदाद।

Javed Miandad
Javed Miandad. (Photo Source: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप में होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है, जहां अब इस मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद का भी बयान आया है। जावेद मियांदाद ने अपने इस बयान के जरिए पाकिस्तान टीम को महा-मुकाबले से पहले सलाह देने का काम किया है, साथ ही उन्होंने रमीज राजा को लेकर भी बोला है।

पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा भारत से मैच-जावेद मियांदाद

भले ही टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से हो रहा हो, लेकिन सभी को 24 अक्टूबर का इंतजार होगा जब भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी। दोनों देशों के बीच खराब रिश्तों के कारण अब दोनों टीमों के बीच सिर्फ ICC के इवेंट में ही मैच खेले जाते हैं। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच 2019 वनडे वर्ल्ड कप में मैच खेला गया था, जिसमें बाजी भारत ने मारी थी।

* जरूरी नहीं कि हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भारत के खिलाफ मैच में भी शानदार खेल खेलें- मियांदाद।
*पाकिस्तान भारत को हराना चाहता है तो निरंतरता का बहुत महत्व होगा- मियांदाद।
*जावेद मियांदाद ने PCB अध्यक्ष रमीज राजा को मैच जीतने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भी कहा।
*जावेद मियांदाद ने Geo News से बात करते हुए टीम को ये सलाह दी।

हसन अली ने किया था भारत को हराने का दावा

जब भी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ है, तब-तब पाकिस्तान टीम को हार का ही सामना करना पड़ा है। वहीं, 24 अक्टूबर को होने वाले इस मैच को लेकर पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने बड़ा दावा किया है। अली के मुताबिक पाक टीम भारत को हराकर टूर्नामेंट का आगाज करेगी, साथ ही हसन अली ने ये भी कहा कि पाकिस्तान की टीम दुनिया में किसी भी टीम को हराने का दम रखती है।

close whatsapp