एजबेस्टन टेस्ट के पांचवें दिन मोईन अली नहीं छोड़ पाएंगे अपनी छाप, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

एजबेस्टन टेस्ट के पांचवें दिन मोईन अली नहीं छोड़ पाएंगे अपनी छाप, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर का बड़ा बयान

एजबेस्टन की पिच पहले ही दिन से स्पिनर्स को मदद कर रही है।

Moeen Ali. (Image Source: Getty Images)
Moeen Ali. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा एजबेस्टन टेस्ट अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रनों की जरूरत है, जबकि उसके हाथ में सात विकेट शेष है। चौथे दिन 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा (34*) स्कॉट बोलैंड (6*) क्रीज पर मौजूद हैं।

बता दें कि एजबेस्टन की पिच पहले ही दिन से स्पिनर्स को मदद कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि पांचवें दिन भी पिच से स्पिनर्स को मदद मिलेगी। इस तरह इंग्लैंड की नजर स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली पर होगी। उनसे खेल के आखिरी दिन टीम को विकेट दिलाने की उम्मीद की जाएगी।

माइकल आर्थटन ने मोईन अली को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल आथर्टन को लगता है कि मोईन अली खेल में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाएंगे, क्योंकि वह उंगली की चोट से जूझ रहे हैं।

आथर्टन ने द टाइम्स में अपने कॉलम में लिखा, अली संघर्ष कर रहे हैं। नई गेंद के फटने के बाद उन्हें छह ओवर दिए गए। इस दौरान उंगली में चोट लग गई। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह गेंदबाजी करेंगे। लेकिन वह प्रभाव नहीं छोड़ पाएंगे।

बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन मोईन अली के दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली पर चोट लगी और इसलिए वह स्टंप से एक घंटे पहले मैदान से बाहर चले गए। चौथे दिन वह सात ओवर में 24 रन देने के बावजूद कोई विकेट नहीं ले सके। अब तक के मुकाबले में मोईन अली ने दो पारियों में क्रमशः 18 और 19 रन बनाए। वहीं पहली पारी में 33 ओवर में 147 रन देकर दो विकेट चटकाए।

मुकाबले की बात करें तो दूसरी पारी में इंग्लैंड को 273 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (36) और ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। हालांकि, इंग्लैंड ने अच्छी वापसी की। ओली रॉबिसन ने वार्नर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने मार्नस लाबुशेन (13) और स्टीव स्मिथ (6) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया।

ये भी पढ़िए- Ashes 2023: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का दावा, कहा- उस्मान ख्वाजा जीत दिला देंगे

close whatsapp