पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने जस्टिन लैंगर के भविष्य को लेकर कही बड़ी बात
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें पांच टेस्ट मैच खेलेंगी।
अद्यतन - नवम्बर 16, 2021 6:36 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि अगर जस्टिन लैंगर एशेज जीतने में कामयाब होते हैं तो टीम के साथ अपना कोचिंग कार्यकाल समाप्त कर देंगे। लैंगर टी-20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले खिलाड़ियों के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों के कारण काफी दबाव में थे।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब अपने नाम किया है। ये पहली बार था जब ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 खिताब जीता है। अब उनकी नजरें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज पर हैं। सीरीज से ठीक पहले क्लार्क का यह बयान अपने आप में बहुत कुछ कहता है।
माइकल क्लार्क ने की लैंगर की तारीफ
क्लार्क ने कहा कि, “वह चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया दुनिया की सबसे अच्छी टीम बने। वह चाहते हैं कि हम उस तरह की क्रिकेट खेलें जिस पर उन्हें गर्व हो। हमने हाल ही में वर्ल्ड कप जीता है। अगर हम एशेज सीरीज जीतने में सफल रहे तो वह वो सबकुछ हासिल कर लेंगे जिसके लिए वो आए थे। मैं लैंगर को जानता हूं इसलिए कह सकता हूं कि वह गलत कारणों से कोचिंग नहीं करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि उनको उम्मीद है कि टीम अपनी मौजूदा फॉर्म को बरकरार रखेगी। क्लार्क ने कहा कि, “मुझे उम्मीद है कि सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं लेकिन वो भी इस फॉर्म को जारी रखेंगे। एशेज सीरीज जीतें और फिर उन्हें विकल्प दें कि वो मन मुताबिक निर्णय ले। अगर उन्हें लगता है कि उनका काम खत्म हो गया है तो मुझे लगता है कि वह चले जाएंगे। मैं चाहूंगा कि वह अपनी शर्तों पर टीम को अलविदा कहें।”
इस साल का एशेज सीरीज 8 दिसंबर से खेला जाएगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाना है। इस सीरीज की तैयारी के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और वहां उन्होंने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे बेन स्टोक्स भी इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।