BBL 2023-24: पर्थ स्काॅचर्स बनाम ब्रिसबेन हीट मुकाबले में Michael Neser द्वारा लपके गए शानदार कैच की वीडियो आपने देखी क्या? - क्रिकट्रैकर हिंदी

BBL 2023-24: पर्थ स्काॅचर्स बनाम ब्रिसबेन हीट मुकाबले में Michael Neser द्वारा लपके गए शानदार कैच की वीडियो आपने देखी क्या?

पर्थ स्काॅचर्स ने ब्रिसबेन हीट को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया है। 

Perth Scorchers vs Brisbane Heat (Image Credit- Twitter X)
Perth Scorchers vs Brisbane Heat (Image Credit- Twitter X)

जारी बिग बैश लीग का 35वां मैच आज 13 जनवरी, शनिवार को पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में ब्रिसबेन हीट के खिलाड़ी माइकल नीसर (Michael Neser) ने एक शानदार कैच लपका है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

हुआ यूं कि मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली पर्थ स्काॅचर्स के लिए कूपर कैनौली 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे होती है, और वह 16वें ओवर में जेवियर बारलेट द्वारा फेंकी गई आखिरी गेंद पर तेज शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद मिस टाइम होकर लाॅन्ग ऑफ की ओर हवा में चली गई।

लेकिन इस दौरान 30 गज के दायरे में खड़े माइकल नीसर तेजी से इस गेंद के पीछे भागे और गेंद के नीचे गिरने से पहले शानदार कैच लपका। इसके बाद नीसर द्वारा कैच लपकने की वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गई।

देखें माइकल नीसर द्वारा पकड़े गए शानदार कैच की वीडियो

पर्थ स्काॅचर्स ने ब्रिसबेन हीट को दिया 159 रनों का लक्ष्य

तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं, तो पर्थ स्काॅचर्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। मैच में स्काॅचर्स की बल्लेबाजी का टाॅप ऑर्डर बुरी तरह फेल साबित हुआ।

लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर में लाॅरी एवांस ने 26, कूपर कैनौली ने 35 और निक हाॅबसन ने 48* रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। तो वहीं ब्रिसबेन हीट की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो माइकल नीसर को 2 विकेट मिले। इसके अलावा जेवियर बारलेट, स्पेंसर जाॅनसन, मैथ्यू कुहनेमन और पाॅल वाल्टर को 1-1 विकेट मिला। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: ‘मां ने अपनी सोने की चेन बेचकर मुझे किट दी’ भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद Dhruv Jurel

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए