जो रूट के DRS विवाद पर माइकल वॉन ने किया विवादित ट्वीट

IND vs ENG: जो रूट के विकेट पर हुआ खूब हंगामा, माइकल वॉन ने ट्वीट कर मचाया बवाल, बाद में किया डिलीट

रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में जो रूट ने लगाया था शतक।

Michael Vaughan. (Photo Source: TNT Sports/Instagram)
Michael Vaughan. (Photo Source: TNT Sports/Instagram)

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दौरान DRS को लेकर हर रोज एक नई बहस देखने को मिलती है। चौथे टेस्ट मैच में जो रूट के LBW आउट पर काफी चर्चा हो रही है। चौथे टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे जो रूट अच्छी लय में नजर आ रहे थे। पहली पारी में शतक लगाने वाले रूट को अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन उस फैसले को लेकर काफी विवाद हो रहा है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल भी जो रूट के LBW से काफी नाराज दिखे और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। बता दें कि, जो रूट ने पहली पारी में नाबाद 122 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके। अश्विन ने रूट को LBW आउट किया। हालांकि अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया। जिसके बाद रोहित शर्मा ने DRS लिया। रिप्ले में दिखा कि इम्पैक्ट, पिचिंग और विकेट हिटिंग सब कुछ रेड था।

हालांकि रिप्ले में दिखा कि गेंद लाइन को काफी करीब से छूकर स्टंप की ओर गई थी। इस निर्णय से जो रूट भी थोड़ा हैरान नजर आए और ड्रेसिंग रूम में जाकर कई बार मॉनिटर पर DRS कॉल को चेक किया। वहीं वो काफी देर तक इसको लेकर अपने साथी प्लेयर्स से बातचीत करते हुए भी नजर आए।

माइकल वॉन ने जो रूट के विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर किया था ट्वीट

इस फैसले को लेकर वॉन ने X पर लिखा, ”रूट का आउट होना तकनीक के लिए एक झटका था। ऐसा लग रहा था कि आधे से अधिक गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी लेकिन ये रेड दिखाई दे रहा है।” अपने पिछले ट्वीट को डिलीट करने के बाद वॉन ने एक और ट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि तीसरे अंपायर को रूट पर फैसला लेने से पहले और अधिक रिप्ले देखना चाहिए था।

Micheal Vaughan's Tweet
Micheal Vaughan’s Tweet

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वॉन का ये ट्वीट काफी वायरल हुआ, इसके बाद कई और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी सोशल मीडिया पर इस विवादित फैसले को लेकर बात की। मैच की बात करें तो इस वक्त चौथे दिन का खेल जारी है। जहां भारत को जीत के लिए आज 142 रन बनाने हैं और इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए सभी 10 विकेट लेने हैं।

close whatsapp