ये क्या! माइकल वॉन IPL से PSL की बराबरी करने में लगे हुए हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

ये क्या! माइकल वॉन IPL से PSL की बराबरी करने में लगे हुए हैं

पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर माइकल वॉन ने किया खास ट्वीट।

Michael Vaughan
Michael Vaughan. (Photo by Visionhaus/Getty Images)

इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने जब से क्रिकेट छोड़ा है, तब से उनका विवादों से गहरा नाता हो गया है। हर बार अपने अजीब और विवादित बयानों के कारण ये पूर्व खिलाड़ी चर्चा में रहता है, साथ ही कई बार वॉन सोशल मीडिया पर बहस में भी उलझ पड़ते हैं। इसी कड़ी में उनका एक और बयान सामे आया है, जो पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़ा हुआ है। जिसे लेकर इस पूर्व खिलाड़ी ने ट्वीट तक कर दिया है और वो काफी वायरल हो चुका है।

माइकल वॉन PSL की तारीफ कर पाकिस्तान का कोच बनना चाहते हैं?

सोशल मीडिया पर खासकर कर ट्विटर पर माइकल वॉन काफी एक्टिव रहते हैं, इस दौरान उनकी और वसीम जाफर की काफी बहस देखने को मिली है। साथ ही वॉन क्रिकेट से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं और लोगों के साथ अपनी बात को साझा करते हैं। वहीं अब वॉन ने पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर ट्वीट किया है, जो काफी खबरों में बना हुआ है।

*पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर माइकल वॉन ने किया खास ट्वीट।
*दुनिया का दूसरा बेस्ट टी-20 लीग है PSL-माइकल वॉन।
*वॉन ने आगे लिखा IPL की बराबरी करने में दूर नहीं है PSL।
*पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार क्रिकेट हो रही है- वॉन।

यहां पढ़े पूर्व खिलाड़ी का अंग्रेजी में किया गया ट्वीट

कौन है टॉप पर फिलहाल PSL में?

इस साल के पाकिस्तान सुपर लीग पर पहले संकट के बादल मंडरा रहे थे, जिसका कारण था कोरोना। वहीं लीग से पहले कई खिलाड़ी और कोच इस वायरस की चपेट में भी आए थे, लेकिन टूर्नामेंट अपने तय समय पर शुरू हुआ है। वहीं अभी तक खेले गए मुकााबलों के बाद से कराची और मुल्तान की टीम टॉप पर बनी हुई है, साथ ही लीग में कई रोमांचक मुकाबले भी देखने को मिल रहे हैं। अब देखना होगा की इस बार ये खिताब किस टीम के खाते में आता है और कौन सा खिलाड़ी पाकिस्तान की सीनियर टीम में अपनी जगह बनाता है।

close whatsapp