माइकल वॉन भी हो गए इंडिया अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल के फैन
माइकल वॉन ने किया इंडिया अंडर-19 टीम के लिए ट्वीट।
अद्यतन - फरवरी 3, 2022 11:57 पूर्वाह्न

अंडर-19 वर्ल्ड कप में इस समय में टीम इंडिया यश धुल की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है और टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। लीग स्टेज से ही टीम का प्रदर्शन शानदार रहा चल रहा था, जो सेमीफाइनल में भी जारी रहा और यश धुल ने भी इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए टीम के लिए जीत की कहानी लिख दी। वहीं अब भारत की अंडर-19 टीम के फैन इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन भी हो गए हैं।
माइकल वॉन ने किया यश धुल के लिए खास ट्वीट
हमेशा से अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से सभी को काफी उम्मीदें होती हैं, साथ ही टीम सभी फैन्स की उम्मीदों पर खरा भी उतरती है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ, जहां वेस्टइंडीज में जारी इस टूर्नामेंट में भारत के यंग खिलाड़ी ने हर मैच में जीत अपने नाम की और अपने सफर को फाइनल तक पहुंचा दिया। वहीं अब तक हुए मैचों में टीम के सभी खिलाड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है और कोरोना अटैक के बावजूद टीम ने हार नहीं मानी।
*माइकल वॉन ने किया इंडिया अंडर-19 टीम के लिए ट्वीट।
*टीम की बल्लेबाजी को बताया माइकल वॉन ने शानदार।
*भारतीय टीम का भविष्य सुरक्षित है- माइकल वॉन।
*साथ अपने इस ट्वीट में वॉन ने यश धुल की तारीफ करी।
यश धुल और टीम इंडिया को लेकर किया ट्वीट
India U19s batting looked high class … The future looks secured for the Indian Team .. Yash Dhull looks exceptional .. #U19WorldCup2022
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 2, 2022
कप्तान ने खुद की थी टीम की तारीफ
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया है औ अब फाइनल मुकाबले में टीम का सामना इंग्लैंड से होगा, जो काफी कांटे की टक्कर होगी। तो वहीं सेमीफाइनल मैच से पहले कप्तान यश धुल ने टीम की तारीफ की थी और खिलाड़ी के लिए काफी कुछ बोला था। धुल ने कहा कहा था कि टीम में काफी अच्छा तालमेल है और सभी खिलाड़ी घूल-मिलकर रहते हैं। इंडिया और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा।