T20 World Cup 2024: 'उन्हें हार्दिक पांड्या की जरूरत है' टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन पर माइकल वाॅन - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 World Cup 2024: ‘उन्हें हार्दिक पांड्या की जरूरत है’ टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन पर माइकल वाॅन

2 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप 2024

Michael Vaughan and Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)
Michael Vaughan and Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)

जहां एक तरफ क्रिकेट जगत की निगाहें आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने पर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के सेलेक्शन पर काफी चर्चा देखने को मिल रही है। फैंस यह जानने को काफी आतुर हैं कि कौनसा खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में खेलता हुआ नजर आएगा।

दूसरी ओर, अब वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के सेलेक्शन को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर माइकल वाॅन ने बड़ा बयान दिया है। वाॅन का कहना है कि अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतना है तो उन्हें हार्दिक पांड्या की जरूरत है।

हार्दिक पांड्या को लेकर माइकल वाॅन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले माइकल वाॅन ने भारतीय प्रसिद्ध यूट्यूबर रनवीर अलाहाबादिया के साथ ‘द रनवीर शो’ पर बात करते हुए कहा- भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए हार्दिक पांड्या की जरूरत है। उसे अच्छा खेलने की जरूरत है और जारी आईपीएल में उसे अपने आत्मविश्वास को टाॅप पर ले जाने की जरूरत है। क्योंकि हार्दिक की उड़ान के साथ ही, भारत को वर्ल्ड कप ट्राॅफी उठाने का मौका मिल सकता है।

माइकल ने आगे कहा- मुझे नहीं लगता है कि वे (भारतीय क्रिकेट टीम) जीत सकते हैं, जब तक कि उनके लिए हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों। टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के लिए ऋषभ को खेलना होगा। उसे उस लेवल का क्रिकेट खेलना होगा, जो उसने अपनी चोट से पहले खेला था। पंत वापिस उस लेवल पर लौट रहा है, लेकिन उन्हें (भारत) को हार्दिक पांड्या की भी जरूरत है।

दूसरी ओर, आपको टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बारे में बताएं तो इसकी शुरुआत 2 जून से हो रही है। तो वहीं भारत अपने विजयी अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। देखने लायक बात होगी कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में कौन-कौनसे खिलाड़ी जगह बना पाते हैं?

close whatsapp