माइकल वॉन ने चहल की गेंदबाजी को लेकर किया ट्विट एशेज के बजाएं दिखा रहे इसमें दिलचस्पी - क्रिकट्रैकर हिंदी

माइकल वॉन ने चहल की गेंदबाजी को लेकर किया ट्विट एशेज के बजाएं दिखा रहे इसमें दिलचस्पी

Yuzvendra Chahal & Kuldeep Yadav
Yuzvendra Chahal & Kuldeep Yadav. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, जिसका श्रेय जितना भारतीय टीम के बल्लेबाजों को जाता हैं उतना ही टीम के गेंदबाजों को भी इस समय भारतीय टीम में शामिल सभी गेंदबाज जहाँ युवा हैं, वहीं अब इनके पास अनुभव भी काफी हो गया हैं, जिस कारन भारतीय टीम के लिए विदेशीं जमींन पर एक अच्छा गेंदबाजी कर्म होगा और इसी कड़ी में युवा लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल में ही काफी शानदार प्रदर्शन किया हैं.

श्रीलंका के खिलाफ की शानदार गेंदबाजी

भारत और श्रीलंका के बीच खेली गयी तीन मैच की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका के टीम को इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया था. इस मैच में चहल ने अपने 10 ओवर में सिर्फ 46 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम पर किये जिसमे उपरी क्रम के दो विकेट भी शामिल थे.

माइकल वान ने की तारीफ

इस समय भले ही इंग्लैंड की टीम एशेज खेलने में व्यस्त हो लेकिन इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत और श्रीलंका के मैच में अपनी दिलचस्पी अधिक जाहिर की जो कि उन्होंने अपने ट्विट के जरिये व्यक्त की जिसमे उन्होंने भारतीय टीम के लेग स्पिनर चहल के लिए ट्विट करते हुए लिखा कि “चहल अब एक पूरी तरह से लेग स्पिनर लगते हैं.”

यहाँ पर देखिये माइकल वॉन का ट्विट

आईपीएल के जरिये बनायीं टीम में जगह

यजुवेंद्र चहल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह को सुनिश्चित किया. अनिल कुम्बले के सन्यांस के भाद भारतीय टीम में एक अच्छे लेग स्पिनर की कमी देखी जाती थी, लेकिन चहल ने इस कमी को पूरा करने का बखूबी काम किया हैं. चहल ने अब तक 17 वनडे मैच में 27 विकेट अपने नाम पर किये हैं.