चेतेश्वर पुजारा के खराब फॉर्म को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेतेश्वर पुजारा के खराब फॉर्म को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दिया बड़ा बयान

पूरी भारतीय टीम बस क्रीज पर रहने के लिए खेल रही थी- वॉन

Cheteshwar Pujara. (Photo Source: IAN KINGTON/AFP via Getty Images)
Cheteshwar Pujara. (Photo Source: IAN KINGTON/AFP via Getty Images)

चेतेश्वर पुजारा जिन्हें एक समय राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय क्रिकेट का अगला दीवार कहा जाता था, आज वही दीवार टीम की कमजोरी बन गई है। पिछले कुछ वक्त से चेतेश्वर पुजारा के लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है। मौजूदा इंग्लैंड सीरीज में भी उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। उनके इस फॉर्म और प्रदर्शन की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है।

पुजारा के इसी फॉर्म को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनकी जमकर क्लास लगाई है। वान ने कहा कि दाएं हाथ का ये बल्लेबाज अपना दिमाग और तकनीक दोनों खो बैठा है। बीबीसी से बातचीत करते हुए वान ने कहा कि, “मुझे ऐसा लगता है कि पुजारा समुद्र में खड़े हैं और वो अपना दिमाग और स्किल दोनों खो बैठे हैं। मुझे लगा कि पुजारा सिर्फ जीवित रहने के लिए खेल रहे हैं और इसी को देखते हुए वो एंडरसन की स्विंग होती हुई गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।”

भारत के खराब प्रदर्शन पर वॉन ने क्या कहा?

वॉन ने भारत के खराब को लेकर कहा कि भारतीय टीम में आपको इस प्रदर्शन के बाद भी कोई निराशा नहीं दिखेगी। भारत को अगर अच्छा करना है तो पूरी टीम को अच्छा करना होगा। वॉन ने कहा कि, मुझे महसूस हुआ कि टीम इंडिया बीच में फंस गई थी खासतौर पर रोहित शर्मा। वो एक उम्दा खिलाड़ी हैं लेकिन वो भी अपने स्वाभाविक खेल से अलग होकर बस क्रीज पर बने रहने के लिए खेल रहे थे। हम सब पंत को देख रहे थे कि वो भी आधा शॉट खेलकर आउट हो हुए।

आपको आभास हुआ होगा कि भारतीय टीम आज बिल्कुल उत्तेजित नहीं दिखी। उन्हें लगा कि वो आराम से खेलकर मैच बना लेंगे। इस स्तर पर आकर आप आराम से खेलकर ये नहीं सोच सकते हैं कि आपका दिन अच्छा होगा। आपको उस दिन को अच्छा बनाना होगा। आज इंग्लैंड की टीम पिछले मैच के बाद कितनी उत्तेजित दिखी थी और उनके खिलाड़ी मानसिक रूप से भी मजबूत दिख रहे थे।

इंग्लैंड सीरीज में पुजारा का प्रदर्शन

*चेतेश्वर पुजारा ने इस सीरीज में पांच पारियां खेली हैं जिनमें उन्होंने मात्र 71 रन बनाए हैं।
*इस सीरीज में पुजारा का औसत महज 17.75 का रहा है।
*इस सीरीज में उनका सर्वाधिक स्कोर 45 का रहा है।

close whatsapp