क्या टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं ऑस्ट्रेलियाई लिमिटेड ओवर्स कप्तान आरोन फिंच - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं ऑस्ट्रेलियाई लिमिटेड ओवर्स कप्तान आरोन फिंच

अगर सब चीज़ें सही गई तो मैं भी इस टूर्नामेंट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकता हूं: एरोन फिंच

Aaron Finch (Image Source: Getty Images)
Aaron Finch (Image Source: Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अक्टूबर-नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम के लिमिटेड ओवर्स कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि यह टूर्नामेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है क्योंकि अब उनकी उम्र हो गई है और टीम के कई युवा खिलाड़ियों को भी उनके जाने के बाद मौका मिल सकता है।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में जीत दर्ज की थी। यही नहीं 2015 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी उन्होंने न्यूजीलैंड को मात दी थी। इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप उन्ही के अपने घर में खेला जाना है और इसके लिए वो अपनी पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे साथ ही टीम ये भी चाहेगी कि वो अपने लिमिटेड ओवर्स के कप्तान को जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई दे।

शायद अब कई खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है: आरोन फिंच

फिंच जो अब 35 साल के हो चुके हैं चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से उनकी विदाई जीत के साथ हो। सिर्फ फिंच ही नहीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने भी पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वो इस ICC इवेंट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। वहीं डेविड वॉर्नर के लिए भी यह आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इन तीनों ही बल्लेबाजों ने कई मुकाबलों में बेहतरीन पारियां खेली है और अपनी टीम को जीत दिलाई है।

फिंच ने इस मेगा इवेंट के लिए अब बचे 100 दिन के सेलिब्रेशन के दौरान क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा कि, ‘शायद अब कई खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। अगर सब चीज़ें सही गईं तो मैं भी इस टूर्नामेंट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकता हूं। शायद ऐसा होता है जब कोई भी खिलाड़ी 35-36 साल का हो जाता है तो उसके दिमाग में संन्यास को लेकर कई सारी बातें आती हैं। डेविड वॉर्नर की बात की जाए तो वो अभी 10 साल और खेल सकते हैं। वो कमाल के बल्लेबाज हैं।

वो अभी भी काफी फिट है और उनको चैलेंज लेना काफी अच्छा लगता है। चाहे कोई भी टूर्नामेंट हो या कंपटीशन हो डेवी हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं।

इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप काफी कठिन होने वाला है: आरोन फिंच

एरोन फिंच के मुताबिक इस बार सभी टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ इस टूर्नामेंट को खेलने आएगी। सभी टीमें काफी बेहतरीन है और उनके पास मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं।

उन्होंने कहा कि, ‘इस बार का टूर्नामेंट काफी मुश्किल होने वाला है। हमने देखा था कि पिछले वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने पांच में से चार मुकाबले जीते थे लेकिन इसके बावजूद वो नॉकआउट मुकाबलों के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। नेट रन रेट सभी टीमों के लिए काफी जरूरी रहता है। चाहे भारतीय टीम हो या इंग्लैंड टीम या फिर न्यूज़ीलैंड सभी टीमें काफी अच्छी हैं और सभी के पास मैच जिताऊ खिलाड़ी है।

close whatsapp