दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की अहम खिलाड़ी मिग्नोन डु प्रीज ने तत्काल प्रभाव से लिया टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की अहम खिलाड़ी मिग्नोन डु प्रीज ने तत्काल प्रभाव से लिया टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास

मिग्नोन डु प्रीज ने 154 वनडे और 1 टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी महिला टीम के लिए खेला है, वहीं वह टी-20 फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगी।

Mignon du Preez. (Photo by Matt King/Getty Images)
Mignon du Preez. (Photo by Matt King/Getty Images)

साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिग्नोन डु प्रीज ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2022 के समाप्त होने के बाद अब उन्होंने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से तत्काल प्रभाव के साथ संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके पीछे डु प्रीज ने परिवार के साथ अधिक समय बिताना वजह बताई है। साउथ अफ्रीका की टीम इस साल जून महीने में इंग्लैंड के दौरे पर एकबार फिर से टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करने जा रही है।

साउथ अफ्रीकी टीम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 में खेला था, जब डु प्रीज ने कप्तानी की जिम्मेदारी टीम के लिए निभाई थी। 32 साल की डु प्रीज ने साल 2007 में साउथ अफ्रीकी महिला टीम के लिए डेब्यू किया था, जिसके बाद अब वह टीम के लिए वनडे में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम है। डु प्रीज के नाम पर 3760 रन जो उन्होंने 33 के करीब औसत के साथ बनाए हैं, उसमें 18 अर्धशतकीय पारियां और 2 शतकीय पारियां शामिल हैं।

वहीं साल 2014 में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भी डु प्रीज बल्ले से अपना जलवा दिखाने में कामयाब रही थी, जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ मैसूर के मैदान पर शानदार शतकीय पारी खेली थी। वहीं मिग्नोन डु प्रीज ने अपने वनडे करियर का आखिरी अर्धशतक भारत के ही खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 के दौरान लगाया था।

अपने संन्यास को लेकर मिग्नोन डु प्रीज ने कहा कि वह भाग्यशाली कि उन्हें साउथ अफ्रीका के लिए खेलने का मौका मिला और अब वह आने वाले समय में अपने परिवार के साथ अधिक वक्त बिताना चाहती हैं।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की तरफ से जारी किए गए मिग्नोन डु प्रीज के बयान में उन्होंने कहा कि, मैं काफी किस्मत वाली हूं कि मुझे 4 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला। यह मेरे जीवन की सबसे अच्छी यादों में से एक है। वहीं अब मेरी प्राथमिकता मेरी फैमली को लेकर है।

यह टी-20 क्रिकेट पर ध्यान लगाने का बिल्कुल सही समय है

वहीं टी-20 फॉर्मेट में आगे खेलने के अपने फैसले को लेकर मिग्नोन डु प्रीज ने कहा कि, मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीकी महिला टीम में इस समय काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं और यह सही समय कि मुझे अपने कदम पीछे लेकर अगली पीढ़ी को मौका देने का बिल्कुल सही समय है। जो आने वाले समय में टीम को एक अलग स्तर पर लेकर जाने का काम करेंगी।

CSA के चीफ एक्जीक्यूटिव फोलेटसी मोसेकी ने मिग्नोन डु प्रीज के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम को एक अलग स्तर पर पहुंचाया हैं। मिग्नोन आने वाली नई युवा महिला खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर प्रेरणा देने का काम करेंगी।

close whatsapp