'शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बीच संबंध ठीक नहीं थे' मिस्बाह उल हक ने एक पुरानी वीडियो में किया था खुलासा  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बीच संबंध ठीक नहीं थे’ मिस्बाह उल हक ने एक पुरानी वीडियो में किया था खुलासा 

20 जनवरी को शोएब मलिक ने एक्टर सना जावेद से शादी की है। 

Shoaib Malik and Sania mirza (Image Credit- Twitter X)
Shoaib Malik and Sania mirza (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने हाल में ही 20 जनवरी को एक्टर सना जावेद (Sana Javed) से शादी रचाई है। गौरतलब है कि उन्होंने इससे पहले भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से साल 2010 में शादी की थी।

हालांकि, मई 2022 से दोनों के बीच अनबन की खबरें मीडिया के सामने आई थी। इसके अलावा शोएब की यह तीसरी शादी है और सानिया के परिवार का कहना है कि शोएब ने यह शादी करने से पहले उनकी बेटी से तलाक ले लिया है।

दूसरी ओर अब, सानिया और शोएब के बीच चल रही खटास को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने पहले ही बता दिया था कि दोनों के बीच कुछ मसले हैं और उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है।

मिस्बाह को पता था कि सानिया और शोएब के बीच कुछ ठीक नहीं

बता दें कि मिस्बाह उल हक की ये वीडियो पाकिस्तान के क्रिकेट शो ‘द पवेलियन’ की है जो ए स्पोर्ट्स पर प्रसारित होता है। इस वीडियो में जब एंकर पूछता है कि मिस्बाह इतने खुश क्यों हैं, तो शोएब मलिक जबाव देते हैं कि मिस्बाह इसलिए खुश हैं क्योंकि वह अपने घर से दूर हैं।

तो वहीं मलिक का यह जवाब सुनने के बाद मिस्बाह उनसे कहते हैं ‘अच्छा, इंसान को जो मसले खुद होते हैं तो वो सोचता है कि ये मसले सभी को हैं।’

देखें मिस्बाह उल हक की ये वायरल वीडियो

दूसरी ओर, शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक को लेकर सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने कहा कि दोनों के बीच तलाक शरिया कानून के तहत “खुला” की प्रक्रिया के माध्यम से हुआ, जो मुस्लिम महिलाओं को अपने पतियों को एकतरफा तलाक देने का अधिकार देता है।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट करियर को बचाने के लिए पाकिस्तान छोड़ने वाली खबरों पर Sarfaraz Ahmed ने किया बड़ा खुलासा

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए