टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में नहीं खेल पाया इसको सोचकर आज भी मुझे काफी बुरा लगता है: लॉकी फर्ग्यूसन - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में नहीं खेल पाया इसको सोचकर आज भी मुझे काफी बुरा लगता है: लॉकी फर्ग्यूसन

मुझे आज भी वर्ल्ड कप 2021 के बारे में सोचकर काफी बुरा लगता है: लॉकी फर्ग्यूसन

Lockie Ferguson
Lockie Ferguson. (Photo by Fiona Goodall/Getty Images)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने बताया है कि पिछले साल ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 टूर्नामेंट में ना खेलना उनके लिए काफी गलत साबित हुआ था। बता दें, पिंडली की चोट की वजह से लॉकी फर्ग्यूसन पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत होने से पहले लॉकी फर्ग्यूसन ने IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से कई मुकाबले खेले थे और उस समय वो काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। सबको उम्मीद थी कि फर्ग्यूसन वर्ल्ड कप 2021 में गजब का प्रदर्शन करेंगे और कई टीमों के बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम करेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

चोट की वजह से उनको पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहना पड़ा था। बता दें, जबसे फर्ग्यूसन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया है तब से वह न्यूजीलैंड टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं।

ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक लॉकी फर्ग्यूसन ने कहा कि, ‘ सही बताऊं तो मुझे टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में प्रतिभाग जरूर करना चाहिए था। IPL में मेरा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और उसके बाद मेरे दिमाग में वर्ल्ड कप को लेकर कई चीज़ें चल रही थी लेकिन चोट की वजह से मैं इसमें प्रतिभाग नहीं कर पाया। टीम ने मेरा हमेशा साथ दिया है। लेकिन मुझे आज भी वर्ल्ड कप के बारे में सोचकर काफी बुरा लगता है।

इस वर्ल्ड कप में हम धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे: लॉकी फर्ग्यूसन

IPL 2022 में लॉकी फर्ग्यूसन गुजरात टाइटंस (GT) की टीम से खेले थे। GT ने इस बार का IPL कप अपने नाम किया था। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने इस सीजन में भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी थी।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘अब जो हो गया उसके बारे में सोचकर कुछ नहीं किया जा सकता। आगे आने वाले मुकाबलों के बारे में सोचना चाहिए। अभी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 आ रहा है और हमारी टीम के सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं। हमारी टीम में दिग्गज खिलाड़ी भी है और युवा खिलाड़ी भी। इस बार काफी मजा आने वाला है। हम लोग इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे।

बता दें, आयरलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 और वनडे सीरीज के लिए लॉकी फर्ग्यूसन को न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है।

close whatsapp