मिचेल मार्श भी इस अभिशाप से नहीं बच पाए, जाने पूरा मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिचेल मार्श भी इस अभिशाप से नहीं बच पाए, जाने पूरा मामला

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए 130 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 96 रन बनाए।

Mitchell Marsh
Mitchell Marsh of Australia celebrates after reaching his half-century. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

इस समय ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए 130 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 96 रन बनाए।

हालांकि अनुभवी ऑलराउंडर इस मैच में शतक नहीं बना पाए। उनका विकेट पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी मीर हमजा ने झटका। बता दें, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने काफी खराब शुरुआत की थी और उनके चार विकेट महज 16 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद मिचेल मार्श ने स्टीव स्मिथ के साथ पांचवें विकेट के लिए 153 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी दिलाई।

मिचेल मार्श मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शतक नहीं पूरा कर पाए। वो अपने परिवार की ओर से तीसरे खिलाड़ी थे जो इस शानदार स्टेडियम में शतक बनाने से ठीक पहले आउट हो गए। उनसे पहले उनके बड़े भाई शॉन मार्श इसी मैदान पर भारत के खिलाफ 2014 में दूसरी पारी में 99 रन पर रनआउट हो गए थे। यही नहीं उनके पिता Geoff Marsh 1991 में भारत के खिलाफ 86 रन बनाकर आउट हुए थे।

मैं बड़े सम्मान को अपने नाम कर सकता था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया: मिचेल मार्श

ABC से बात करते हुए अनुभवी ऑलराउंडर ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि इस मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में काफी इतिहास रहा है और मैं इस बड़े सम्मान को अपने नाम कर सकता था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। शॉन मार्श इस उपलब्धि को हासिल कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उम्मीद करता हूं कि अगली बार मैं इस उपलब्धि को जरुर हासिल करूं।’

मिचेल मार्श ने आगे कहा कि, ‘जब 16 रन पर 4 विकेट गिर गए थे तब मेरे दिमाग पर काफी आवाज़ें आ रही थी। लेकिन मुझे अपनी भूमिका के बारे में काफी अच्छी तरह से पता था और मैं यह भी जानता था कि इस स्थिति में भी मैं काफी अच्छी बल्लेबाजी कर सकता हूं। मैंने काउंटरअटैक शुरू किया और अपनी टीम के ऊपर से बड़ा दबाव हटाया। हम लोगों ने कुछ साझेदारी भी की और इसी वजह से इस समय हम लोग काफी अच्छी स्थिति में है।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए