मिचेल मार्श का खराब फॉर्म कहीं वर्ल्ड कप 2023 में ना बढ़ा दे ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिचेल मार्श का खराब फॉर्म कहीं वर्ल्ड कप 2023 में ना बढ़ा दे ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता

इस बेहतरीन मैच में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Mitchell Marsh (Pic Source-Twitter)
Mitchell Marsh (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बेहतरीन मैच में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया टीम की बात की जाए तो उनकी शुरुआत बेहद खराब रही है और टीम के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श 4 गेंदों में एक चौके की मदद से मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने झटका।

मिचेल मार्श का फॉर्म इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। उन्हें दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में गिना जाता है लेकिन इस समय वो बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली थी जिसमें भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

इस वनडे सीरीज को दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से अपने नाम किया था। मिचेल मार्श ने इस सीरीज में मात्र एक अर्धशतक जड़ा। अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के पिछली छह पारियों की बात की जाए तो उन्होंने 4 रन, 71 रन, 6 रन, 29 रन, 0 और 17 रन बनाए है।

मिचेल मार्श को जल्द फॉर्म में आना जरूरी

5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो रही है और उससे पहले मिचेल मार्श को वापस फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। अभी भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को इस वनडे के बाद 2 और वनडे भी खेलने है और उसमें मिचेल मार्श बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे।

फिलहाल पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने इस समय ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को और तीसरा वनडे मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा। देखना यह है कि इस वनडे सीरीज को कौनसी टीम अपने नाम करती है?

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए