इसमें कोई शक नहीं है कि Jake Fraser-McGurk का भविष्य काफी उज्जवल है: मिचेल मार्श - क्रिकट्रैकर हिंदी

इसमें कोई शक नहीं है कि Jake Fraser-McGurk का भविष्य काफी उज्जवल है: मिचेल मार्श

Jake Fraser-McGurk की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 6 पारी खेली है जिसमें युवा बल्लेबाज ने 43.16 के औसत और 158.56 के स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए हैं।

Jake Fraser-McGurk (Image Credit- Twitter X)
Jake Fraser-McGurk (Image Credit- Twitter X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज Jake Fraser-McGurk ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और कई लोगों का दिल जीता है। Jake Fraser-McGurk ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं।

भले ही इस युवा खिलाड़ी ने अपने टी20 करियर की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की लेकिन उसके बावजूद Jake टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ऑस्ट्रेलिया टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024, 2 जून से वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने Jake Fraser-McGurk को लेकर बड़ा बयान दिया है। मिचेल मार्श के मुताबिक दिल्ली फ्रेंचाइजी भी युवा बल्लेबाज के टैलेंट को देखकर काफी हैरान है और उनका भविष्य भी काफी शानदार होने वाला है।

मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन SEN में कहा कि, ‘Jake काफी अच्छा टैलेंटेड खिलाड़ी है। जिस तरीके से वो आईपीएल में अपना प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कई लोगों का दिल जीता है और दिल्ली का टीम मैनेजमेंट भी उनकी कंपनी का लुफ्त उठा रहा है। इसमें कोई शक नहीं है कि उनका भविष्य काफी उज्जवल है चाहे वो कहीं भी खेले।’

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर मिचेल मार्श ने अपना पक्ष रखा

मिचेल मार्श ने आगे कहा कि, ‘हम लोगों ने अपनी टीम में सभी चीज पूरी तरह से कवर कर ली है। हेड और वार्नर ने हमारे लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और हम अपनी 15 सदस्यीय टीम से काफी खुश है। मैं यही कोशिश करूंगा कि हम अच्छा प्रदर्शन करें और आगामी सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम करें।’

Jake Fraser-McGurk की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 6 पारी खेली है जिसमें युवा बल्लेबाज ने 43.16 के औसत और 158.56 के स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए हैं। उनके नाम तीन अर्धशतक भी हैं। अपने आईपीएल डेब्यू में ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 35 गेंद में 55 रनों की तूफानी पारी खेली थी। आने वाले मुकाबलों में भी Jake अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए