T20 World Cup 2024 के शुरू होने से पहले मिचेल मार्श को पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद  - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 World Cup 2024 के शुरू होने से पहले मिचेल मार्श को पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद 

इंजरी की वजह से IPL 2024 से बाहर हो चुके हैं मार्श

Mitchell Marsh (Pic Source-X)
Mitchell Marsh (Pic Source-X)

आगामी T20 World Cup 2024 के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार यह मल्टीनेशन टूर्नामेंट 2 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने जा रहा है।

तो वहीं हाल में ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम की कमान बोर्ड ने मिचेल मार्श के हाथों में सौंपी है। हालांकि, इस समय मिचेल मार्श चोटिल चल रहे हैं। इसकी वजह से वह जारी आईपीएल 2024 से भी बाहर हो चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए वह आखिरी बार 3 अप्रैल को खेलते हुए नजर आए थे।

इंजरी के बाद वे 12 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के फिजियोथेरिपिस्ट निक जोंस के साथ दिल्ली से पर्थ के लिए रवाना हुए थे। तो वहीं इसके बाद आईपीएल में उनकी टीम दिल्ली ने कहा था कि अब वे आईपीएल के बचे हुए सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, अब अपनी इंजरी को लेकर मार्श का बड़ा बयान सामने आया है, और उन्होंने कहा है कि वह जल्द से जल्द फिट होने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

मिचेल मार्श ने अपनी फिटनेस को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि अपनी फिटनेस को लेकर मिचेल मार्श ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- हैमी (मिचेल मार्श) अच्छा है, वास्तव में अच्छी तरह से वापसी हो रही है। फिटनेस बिल्कुल वहीं है जहां मैं इसे रखना चाहता हूं। यह उन चीजों में से एक है, जिसे मैं अगले तीन हफ्तों में ठीक करना चाहता हूं, और टीम के साथ उड़ान भरनी है। अगर हमें कल कोई मैच खेलना पड़े, तो सच में मुझे परेशानी होगा। लेकिन अभी टूर्नामेंट शुरू होने में कुछ हफ्ते और हैं।

मार्श ने आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सेलेक्शन को लेकर कहा- जब भी कोई विश्व कप टीम चुनी जाती है, तो केवल 15 खिलाड़ी ही होते हैं। इस वजह से कुछ लोगों को टीम से बाहर होना पड़ता है, लेकिन मुझे लगता है कि जो टीम हमने चुनी है वो सच में बहुत अच्छी है। हमारी टीम के पास काफी टैलेंट है, बहुत सारा अनुभव है। यह टीम में उत्साह लाता है।

close whatsapp