मिचेल मैक्लाघन, इयान बटलर, चमिंडा वास सहित तमाम खिलाड़ियों का LLC परिवार में स्वागत है: LLC के सीईओ रमन रहेजा - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिचेल मैक्लाघन, इयान बटलर, चमिंडा वास सहित तमाम खिलाड़ियों का LLC परिवार में स्वागत है: LLC के सीईओ रमन रहेजा

मिचेल मैक्लानघन, इयान बटलर और चमिंडा वास के आने से यह टूर्नामेंट और शानदार हो गया है: LLC के सीईओ और सह संस्थापक रमन रहेजा

Mitchell McClenaghan
Mitchell McClenaghan. (Photo Source: MICHAEL BRADLEY/AFP/Getty Images)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे संस्करण में लगातार पूर्व क्रिकेटरों के खेलने की सूची बढ़ती जा रही है। बता दें, अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस और तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इस बात की पुष्टि की थी कि वो लोग इस संस्करण में खेलते हुए नजर आएंगे। अब अलग- अलग देशों से कुछ और खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है जो इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।

न्यूजीलैंड के मिचेल मैक्लानघन, इयान बटलर, जिंबाब्वे के एल्टन चिगुंबुरा और क्रिस्टोफर मपोफू, श्रीलंका के धमिका प्रसाद, नेपाल के पारस खड़का, श्रीलंका के चमिंडा वास और भारत के लक्ष्मी रतन शुक्ला भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।

जब से लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) ने इस बात की पुष्टि की है कि दूसरा संस्करण ओमान की जगह भारत में खेला जाएगा तब से तमाम प्रशंसकों के बीच में काफी भारी उत्साह है। पिछले कुछ हफ्तों में डेल स्टेन और जैक कैलिस के अलावा वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मुथैया मुरलीधरन, मोंटी पनेसर, नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी, प्रवीण तांबे, एस बद्रीनाथ और असगर अफगान ने भी कहा है कि वो लोग एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए काफी उत्साहित हैं।

LLC के सीईओ और सह संस्थापक रमन रहेजा ने कहा है कि भारतीय प्रशंसकों की ओर से उन्हें काफी प्यार मिला है और काफी लोगों ने मांग की थी कि इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण भारत में आयोजित किया जाए।

मिचेल मैक्लानघन, इयान बटलर और तमाम खिलाड़ियों का LLC परिवार में स्वागत करता हूं: LLC के सीईओ और सह संस्थापक रमन रहेजा

रमन रहेजा ने कहा कि, ‘जब से हमने इस बात की घोषणा की है कि LLC का दूसरा संस्करण भारत में खेला जाएगा तब से तमाम लोग हमें संदेश भेज रहे। अब मिचेल मैक्लानघन, इयान बटलर और चमिंडा वास के आने से यह टूर्नामेंट और शानदार हो गया है। सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम सभी खिलाड़ियों का LLC परिवार में स्वागत करते हैं।

रमन रहेजा ने आगे कहा कि, ‘पहले सीजन को सबसे ज्यादा भारत में देखा गया था, उसके बाद पाकिस्तान में, फिर श्रीलंका में और फिर दुनिया के बाकी जगहों में। हमें पूरी उम्मीद है कि दूसरा संस्करण लोगों को पहले से भी ज्यादा अच्छा लगेगा।

close whatsapp