Mitchell Santner COVID

क्रिकेट जगत में तेजी से फैल रहा है कोरोना, स्टार ऑलराउंडर आया खतरनाक वायरस के चपेट में

पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज खेल रही है न्यूजीलैंड की टीम।

Mitchell Santner New Zealand
Mitchell Santner of New Zealand is congratulated by Tom Latham. (Photo by Kai Schwoerer/Getty Images)

पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज शुरू होने से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं जिस वजह से उन्हें पहले T20I से बाहर होना पड़ा। मिचेल सेंटनर जो पहले 2022 में आयरलैंड दौरे से पहले वायरस से जूझ चुके थे, वो अब होटल में आइसोलेट हो चुके हैं।

वह अब अलग से यात्रा करके 14 जनवरी को हैमिल्टन में दूसरे टी20 मैच के लिए टीम में फिर से शामिल होने की उम्मीद करेंगे। सेंटनर का बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि पहले टी-20 मैच में अब कीवी टीम को उनके बिना मैदान में उतरने होगा और जीत के लक्ष्य तक पहुंचना होगा।

मिचेल सेंटनर को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दिया बड़ा बयान

मिचेल सेंटनर को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, “मिच सैंटनर आज शाम को COVID के लिए पॉजिटिव टेस्ट करने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती KFC T20I मैच के लिए ईडन पार्क ट्रैवल नहीं करेंगे। आने वाले दिनों में उनकी निगरानी जारी रहेगी और वह अकेले ही हैमिल्टन स्थित अपने घर जाएंगे।”

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का आगाज ऑकलैंड में खेले जाने वाले पहले मैच से होगा और दूसरा मैच 14 जनवरी को हैमिल्टन में होगा। तीसरा टी-20 मैच डुनेडिन में होगा, जबकि आखिरी के दो मैच क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे।

T20I फॉर्मेट में मिचेल सेंटनर के आंकड़ों की बात करें तो वो अब तक शानदार रहा है। स्टार ऑलराउंडर ने 91 पारियों में 105 विकेट लेकर उन्होंने गेंदबाजी स्किल से सभी को प्रभावित किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में, उन्होंने इस फॉर्मेट में 610 रनों का योगदान दिया।

दूसरे ओर पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान ने ऑकलैंड में खेले जाने वाले मुकाबले से कुछ घंटे पहले ही अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। कप्तानी जाते ही बाबर आजम के हाथों से ओपनिंग स्लॉट भी चला गया है। शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली इस पाकिस्तानी टीम में उन्हें नंबर-3 पर जगह मिली है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की कप्तानी का मुरीद हुआ ये पूर्व दिग्गज क्रिकेटर

close whatsapp