एशेज सीरीज से पहले स्टूअर्ट ब्रॉड के बयान पर मिचेल स्टार्क ने दिया मुंहतोड़ जवाब
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 16 जून से शुरू होगा।
अद्यतन - May 24, 2023 7:50 pm

बहुत जल्द एशेज सीरीज की शुरुआत होने वाली है और अभी से दोनों टीमों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज सीरीज को लेकर अपना पक्ष रखा था। अब इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बड़ा बयान दिया है।
बता दें, एशेज सीरीज के पिछले सत्र को ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से अपने नाम किया था। स्टुअर्ट ब्रॉड ने हाल ही में यह बयान दिया था कि पिछली एशेज सीरीज में उनका प्रदर्शन उच्च स्तरीय नहीं रहा था क्योंकि कोविड-19 की वजह से इंग्लैंड टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसपर मिचेल स्टार्क ने कहा है कि एशेज सीरीज के पिछले सीजन में भी इंग्लैंड टीम को सर्वोच्च सुविधाएं दी गई थी जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले कहा था कि, ‘एशेज क्रिकेट का मतलब है खिलाड़ियों को पूरी मेहनत से और अपना टॉप का खेल खेलना। हालांकि कोविड-19 की वजह से काफी प्रतिबंध लगाए गए थे जिसकी वजह से उच्च स्तरीय प्रदर्शन देखने को नहीं मिला।’ स्टुअर्ट ब्रॉड ने इसे ‘Void Series’ कहा।
अब मिचेल स्टार्क ने दिया मुंहतोड़ जवाब
इस बयान पर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों को काफी चीजें उपलब्ध कराई गई थी और उस दौरे में इंग्लैंड टीम को गोल्ड कोस्ट में रहने को कहा गया था। उस रिसोर्ट में जिम और पूल था और साथ ही इंग्लैंड टीम को इस चीज के लिए भी बिल्कुल मना नहीं किया गया था कि वो अपने परिवार वालों के साथ नहीं रह सकते हैं।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए मिचेल स्टार्क ने कहा कि, ‘रिसोर्ट में पूल था और जिम भी। उन्हें गोल्ड कोस्ट में रहने को कहा गया था और ट्रेनिंग के लिए भी उन्हें अच्छी जगह दी गई थी। इंग्लैंड टीम के कमरों में भी किसी चीज़ की मनाई नहीं थी और वो अपने परिवार वालों के साथ रह रहे थे। क्या इसे सच में क्वॉरेंटाइन कहेंगे? उस दौरे में भी उन्हें गोल्फ खेलने के लिए मना नहीं किया गया। क्या ये 4-0 से हारने का बहाना है? मुझे नहीं पता। लेकिन वो सच में काफी अच्छी सीरीज थी।’
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 16 जून से शुरू होगा। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है जो 7 जून से शुरू हो रहा है।