इंग्लैंड के लिए Good News, पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के यह तीन मैच विनर हो सकते हैं प्लेइंग XI से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के लिए Good News, पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के यह तीन मैच विनर हो सकते हैं प्लेइंग XI से बाहर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच आज यानी 19 सितंबर को नॉटिंघम में खेला जाना है।

Glenn Maxwell (PPic Source-Twitter)
Glenn Maxwell (PPic Source-Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच आज यानी 19 सितंबर को नॉटिंघम में खेला जाना है। हालांकि, पहले वनडे से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। cricket.com.au के मुताबिक बेहतरीन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की तबीयत ठीक नहीं है और उनका खेलना पहले वनडे में बहुत ही मुश्किल लग रहा है।

तबीयत ठीक ना होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 में मिचेल मार्श भाग नहीं ले पाए थे और उनकी जगह टीम की कप्तानी ट्रैविस हेड ने की थी। जोश इंग्लिस और Jake Fraser-Mcgurk भी चोटिल हैं।

ऐसे में सीन एबॉट और Ben Dwarshuis को पहले वनडे में खेलते हुए देखा जा सकता है। ऑलराउंडर के रूप में कैमरन ग्रीन और आरोन हार्डी को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। ग्लेन मैक्सवेल की अनुपलब्धता में मैथ्यू शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड अब पूरी तरह से ठीक है और दोनों ही खिलाड़ी उपलब्ध है। वहीं स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को भी पहले वनडे में खेलते हुए देखा जाएगा।

एडम जम्पा को लेकर मिचेल मार्श ने दिया बड़ा बयान

पहले वनडे से पहले पर्थ नऊ के मुताबिक मिचेल मार्श ने कहा कि, ‘हम लोग अभी भी अपनी प्लेइंग XI को लेकर बातचीत कर रहे हैं। एडम जम्पा वनडे के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। हम लोग खुशकिस्मत है कि वो हमारे टीम में है। इसमें कोई शक नहीं है कि गेंदबाजी में जम्पा हमारी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है।

वनडे सीरीज में भी उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा। ऐसा हमेशा देखा गया है कि बेहतरीन स्पिनर ने महत्वपूर्ण समय में जबरदस्त गेंदबाजी की है और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’

बता दें कि, इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली गई थी, जो 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। अब देखना यह है कि वनडे सीरीज को कौनसी टीम अपने नाम करती है?

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?