‘मैं टेस्ट क्रिकेट को हमेशा ज्यादा महत्त्व देता हूं’- अपने करियर को लेकर बोले मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के बीच राय व्यक्त करते हुए कहा कि वह रेड-बॉल क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं।
अद्यतन - नवम्बर 20, 2022 5:42 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने क्रिकेटिंग करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नेशनल टीम का व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम उन्हें लंबे टेस्ट क्रिकेट करियर के लिए सफेद गेंद क्रिकेट को छोड़ने के लिए प्रेरित कर सकता है। साथ ही उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि ज्यादा क्रिकेट के कारण न केवल खिलाड़ियों बल्कि फैंस में भी ‘थकान’ आ गई।
मिचेल स्टार्क के दिए बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह आने वाले दिनों में लिमिटेड ओवर क्रिकेट से संन्यास ले सकते है। जबकि अगले साल भारत में होने वाला 50 ओवर वर्ल्ड कप सफेद गेंद से उनका आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है। क्योंकि वह अपना ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगाना चाहते हैं।
मिचेल स्टार्क ने अपनी करियर को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला जीतने के बाद पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में अपने टेस्ट करियर को लेकर मिचेल स्टार्क ने बड़ा दिया है। स्टार्क ने कहा कि, टेस्ट क्रिकेट हमेशा व्हाइट बॉल क्रिकेट से ऊपर है। मैं बाकी क्रिकेट खेलने के बारे में फैसला बाद में करूंगा, कि मेरा शरीर और मैं इसके बारे में कैसा सोच रहा हूं। मैं पसंद करूंगा कि जब तक मैं कर सकता हूं तब तक टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा।
इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने कहा कि, इस समय एक खिलाड़ी के लिए तीनों प्रारूप में खेलना असंभव है। हमने पिछले कुछ सालों में देखा है कि ऑस्ट्रेलिया ने एक ही समय पर कई देशों में अलग-अलग सीरीज खेली है। साथ ही उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लेकर कहा जब भी वे खाली समय देखते हैं तो सीरीज डाल देते है।
और मुझे लगता है कि अगर मैंने उस समय आराम किया तो मैं और बेहतर और तेज गेंदबाजी कर सकता हूं। मुझे नहीं लगता कि तीनों फाॅर्मेंट में खेलना ऐसी चीज है जिसे मैं आगे बढ़ते हुए लंबे समय तक जारी रख सकता हूं।