IPL 2024 के लिए मोटी रकम मिलने के बावजूद मिचेल स्टार्क का फोकस टेस्ट क्रिकेट पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024 के लिए मोटी रकम मिलने के बावजूद मिचेल स्टार्क का फोकस टेस्ट क्रिकेट पर

स्टार्क लंबे समय के बाद IPL में वापसी कर रहे हैं

Mitchell Starc (Photo Source: Twitter)
Mitchell Starc (Photo Source: Twitter)

हाल के दिनों में मिचेल स्टार्क की चर्चा जोरों पर है, क्योंकि बीते 19 दिसंबर को IPL 2024 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा। इस मोटी रकम के बाद मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं। वहीं लंबे समय के बाद उनकी IPL में वापसी भी हो रही है।

ऑक्शन में स्टार्क के अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी 20.50 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर बिके। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन 17.5 करोड़ रुपये में बिके थे, तब स्टार्क ने उनकी खिंचाई की थी। इस बार स्टार्क महंगे बिके हैं।

मिचेल स्टार्क ने रविवार को द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के हवाले से कहा, ‘यह शायद कुछ हद तक उचित है… बॉलर्स पिछले 12 महीनों से ग्रीनी को उनके आईपीएल कीमत के लिए तंग कर रहे हैं और उन्होंने कल या आज कोई मौका नहीं छोड़ा।’

रेड-बॉल क्रिकेट अभी भी मेरे लिए सबसे ऊपर है- मिचेल स्टार्क

इस अप्रत्याशित ऑक्शन पर स्टार्क ने कहा, मैंने इसे देखने का प्लान नहीं बनाया था, लेकिन सिडनी में तूफान चल रहा था और इसलिए जैसा की मैंने प्लान बनाया था, मैं डॉग्स को सैर पर नहीं ले जा सका। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान और अपनी पत्नी एलिसा हीली से नीलामी के बारे में जानकारी मिलने के अनुभव को स्टार्क ने सुखद आश्चर्य बताया।

स्टार्क ने कहा, मैं अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता हूं। रेड-बॉल क्रिकेट अभी भी मेरे लिए सबसे ऊपर है, मेरा शरीर शायद मुझे टेस्ट क्रिकेट के बारे में बता देगा (मेरे लिए खत्म हो रहा है)। इससे पहले कि मैं यह चाहता हूं।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के महत्व और सीरीज जीत में योगदान देने पर बात करते हुए उन्होंने कहा, नीलामी हो चुकी है, लेकिन यह अप्रैल नहीं है, इसलिए मेरे पास ध्यान केंद्रित करने के लिए पांच या छह टेस्ट मैच हैं।

 

ये भी पढ़ें-जिस तरह से उन्होंने…मैं दंग रह गया’, जब चेतन सकारिया ने पहली बार शाहरुख खान को करीब से देखा था

close whatsapp