सभी लोग इस चीज को देखकर काफी हैरान है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज काफी धीमी गति से गेंदबाजी कर रहे हैं: मिचेल स्टार्क - क्रिकट्रैकर हिंदी

सभी लोग इस चीज को देखकर काफी हैरान है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज काफी धीमी गति से गेंदबाजी कर रहे हैं: मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को 360 रनों से हराया था।

Mitchell Starc (Photo Source: Twitter)
Mitchell Starc (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को 360 रनों से हराया था। पहले टेस्ट मैच में तमाम लोगों ने पाकिस्तान टीम की तेज गेंदबाजी लाइनअप की जमकर आलोचना की थी। सभी का यही कहना था कि पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज काफी धीमी गति से गेंदबाजी कर रहे हैं।

अब इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना पक्ष रखा है। मिचेल स्टार्क के मुताबिक सभी लोग इस चीज को देखकर काफी हैरान थे कि पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज काफी धीमी गति से गेंदबाजी कर रहे हैं क्योंकि सभी को उम्मीद थी कि वो 150 केएमपीएच की गति से गेंदबाजी कर सकते है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मीडिया से बात करते हुए मिचेल स्टार्क ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान टीम के गेंदबाज काफी कम गति से गेंदबाजी कर रहे थे और यही चीज सभी के लिए काफी हैरान कर देने वाली थी। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज 150 केएमपीएच की गति से गेंदबाजी करने में सक्षम है। मुझे नहीं लगता की गति ही सब कुछ होती है लेकिन हां वो भी काफी महत्वपूर्ण होती है।’

स्कॉट बोलैंड को लेकर मिचेल स्टार्क ने रखा अपना पक्ष

मिचेल स्टार्क के मुताबिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में किसी भी गेंदबाज के लिए गति काफी जरूरी होगी। उन्होंने स्कॉट बोलैंड का उदाहरण देते हुए कहा कि भले ही बोलैंड तेज गेंदबाजों में शामिल नहीं किए जाते हैं लेकिन उन्होंने अपने घर में काफी अच्छी गेंदबाजी की है।

स्टार्क ने आगे कहा कि, ‘आप अगर स्कॉट बोलैंड को देखें तो वो भी काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। उनके पास भी ज्यादा गति नहीं है लेकिन मेलबर्न में वो दोनों तरफ स्विंग कर सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी हमने ऐसा ही देखा था और उन्होंने कई महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे। पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजों को दूसरे टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी लेकिन हम आने वाली चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार है।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए