मिचेल स्टार्क का असली प्राइस टैग 24.75 करोड़ से भी है ज्यादा, गौतम गंभीर ने बताया क्यों है तेज गेंदबाज KKR के लिए जरूरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिचेल स्टार्क का असली प्राइस टैग 24.75 करोड़ से भी है ज्यादा, गौतम गंभीर ने बताया क्यों है तेज गेंदबाज KKR के लिए जरूरी

कोलकाता फ्रेंचाइजी के मेंटर गौतम गंभीर ने जिओ सिनेमा में मिचेल स्टार्क पर लगी बड़ी बोली का खुलासा किया।

Gautam Gambhir and Mitchell Starc (Pic SOurce-Twitter)
Gautam Gambhir and Mitchell Starc (Pic SOurce-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ था। इस ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई। यही नहीं मिचेल स्टार्क अब आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं।

तमाम लोग इस चीज को लेकर काफी हैरान थे कि आखिर क्यों कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया? बता दें, पिछले कुछ समय से मिचेल स्टार्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने बेहतरीन फॉर्म में नजर नहीं आए हैं और यही वजह है कि कई लोगों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के इस फैसले की जमकर आलोचना भी की। हालांकि अब कोलकाता फ्रेंचाइजी के मेंटर गौतम गंभीर ने जिओ सिनेमा में मिचेल स्टार्क पर लगी बड़ी बोली का खुलासा किया।

मिचेल स्टार्क के 24.75 करोड़ रुपए के प्राइस टैग को लेकर गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा

मिचेल स्टार्क एक्स फैक्टर है और इसमें कोई भी शक नहीं है। ऐसा गेंदबाज जो नई गेंद से भी अच्छी गेंदबाजी कर सकता है और अंतिम ओवर्स में भी जबर्दस्त गेंदबाजी कर सकता है वो हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। वो हमारी गेंदबाजी अटैक को अच्छी तरह से संभालेंगे।

हमारे घरेलू गेंदबाजों को भी उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। हमारी टीम के घरेलू गेंदबाज भी काफी टैलेंटेड है और मिचेल स्टार्क उन्हें काफी नई चीजों के बारे में बता सकते हैं।’

कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी लाइनअप

हमारी गेंदबाजी लाइनअप में काफी गहराई है। हम हमेशा एक मजबूत गेंदबाजी अटैक चाहते थे और अब हमारे पास मुजीब उर रहमान, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, गस एटकिंसन, दो भारतीय गेंदबाज और चेतन सकारिया हैं। मिचेल स्टार्क इस गेंदबाजी लाइनअप का नेतृत्व करेंगे।

अब जब हमारे पास काफी विकल्प है तो हम अलग-अलग वेन्यू में जाकर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मेरे लिए मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप से ज्यादा जरूरी ताकतवर गेंदबाजी लाइनअप है।’

KKR में वापस आकर कैसा लग रहा है?

केकेआर टीम नहीं इमोशन है। मैं इसलिए यहां के लोगों से प्यार करता हूं क्योंकि मैंने इसी फ्रेंचाइजी से 7 साल खेला है और टीम की कप्तानी भी की है। मैं हमेशा सच्चाई के साथ टीम के कप्तानी की। उम्मीद करता हूं कि जैसा प्रदर्शन हमने 2012 और 2014 में किया था उसी को हम एक बार फिर से दोहरा सके।

इसमें कोई शक नहीं है कि हम मैदान पर उतरकर मैच जीतने के लिए ही खेलेंगे और पूरी कोशिश करेंगे कि इस बार की ट्रॉफी हम लोग जीते।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए