लोगों को महिला IPL के बारे में बात करने के बजाय आगामी वर्ल्ड कप पर ध्यान देना चाहिए- मिताली राज - क्रिकट्रैकर हिंदी

लोगों को महिला IPL के बारे में बात करने के बजाय आगामी वर्ल्ड कप पर ध्यान देना चाहिए- मिताली राज

न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगी।

Mithali Raj
Mithali Raj, Captain of India. (Photo by Harry Trump-IDI/IDI via Getty Images)

पिछले कुछ सालों से महिला IPL चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स पर भरोशा किया जाए तो BCCI अगले साल से महिला IPL की शुरुआत कर सकता है। फिलहाल भारतीय कप्तान मिताली राज के लिए आगामी वर्ल्ड कप सबसे पहली प्राथमिकता है।

2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम सबसे मजबूत दावेदारों में से एक मानी जा रही है। टूर्नामेंट मूल रूप से 2021 में खेला जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थानांतरित कर दिया गया। पिछला वर्ल्ड कप जो इंग्लैंड में खेला गया था उसमे टीम इंडिया का अभियान शानदार रहा था, लेकिन फाइनल में टीम को मेजबान टीम के खिलाफ नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था।

महिला IPL को लेकर मिताली राज ने रखी अपनी राय

हाल ही में क्रिकेट डॉट कॉम के साथ बातचीत में, मिताली ने कहा कि BCCI महिला IPL को तभी शुरू करेगा जब उन्हें यह सही लगेगा। मिताली का मानना है कि महिला IPL के अलावा, कई चीजें हैं जिनका बोर्ड को ध्यान रखना है। इसलिए, उन्हें लगता है कि बोर्ड इसे अपने अनुसार सही समय पर शुरू करेगा।

मिताली राज ने कहा कि, “अभी मुझे लगता है कि IPL के बारे में बात करने के बजाय, यह महत्वपूर्ण है कि हम आगामी वर्ल्ड कप पर ध्यान दें क्योंकि यह एक प्रमुख टूर्नामेंट है। फिलहाल मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं टीम को वर्ल्ड कप के लिए तैयार करूं। अगर टीम वहां अच्छा करती है, तो यह देश में खेल के लिए और घरेलू खिलाड़ियों के लिए भी बहुत बड़ा प्रोत्साहन होगा।”

कप्तान मिताली राज न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगी। महिला आईपीएल के विषय पर बात करते हुए मिताली भविष्य में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर काफी आशावादी दिख रही थीं। उन्होंने कहा कि घरेलू खिलाड़ियों का दल अब बड़ा हो गया है, जो कि महिला IPL के आयोजन के लिए चिंता का विषय है।

close whatsapp