मिताली राज ने खास दिन बताई 'शाबाश मिठू' की रिलीज डेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिताली राज ने खास दिन बताई ‘शाबाश मिठू’ की रिलीज डेट

मिताली राज ने आज यानी की अपने जन्मदिन के दिन बताई फिल्म रिलीज की तारीख।

Shabaash Mithu poster. (Photo Source: Twitter)
Shabaash Mithu poster. (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही है, वहीं इस खास दिन पर मिताली ने एक बड़ा ऐलान किया है। जहां मिताली ने अपनी बायोपिक की रिलीज डेट सभी के सामने ला कर रख दी है, जिसके बाद उनके फैन्स में खुशी की लहर है। वहीं बायोपिक फिल्म में इस महिला क्रिकेटर का किरदार बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू निभा रही हैं, जिसके लिए उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत की है।

मिताली राज की फिल्म ‘शाबाश मिठू’ बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार

बॉलीवुड ने जब-जब क्रिकेट मुद्दे पर फिल्म बनाई है, तब-तब फिल्म मुनाफे का ही खेल हुआ है। भारत में क्रिकेट धर्म की तरह पूजा जाता है और यहां पर क्रिकेट खिलाड़ियों को भगवान की तरह पूजा जाता है। इसका फायदा बॉलीवुड पूरी तरह उठाता है और लोगों के इमोशन से जोड़कर क्रिकेट पर फिल्म बनाई जाती है। ऐसी एक फिल्म अब मिताली राज के संघर्ष पर भी आ रही है।

*मिताली राज ने आज यानी की अपने जन्मदिन के दिन बताई फिल्म रिलीज की तारीख।
*मिताली राज ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्ट साझा कर बताई रिलीज डेट।
*तापसी पन्नू स्टारर फिल्म अगले साल 2022 में 4 फरवरी के दिन होगी रिलीज।
*साथ ही अपनी बायोपिक को लेकर काफी उत्साहित हैं मिताली।

फिल्म को लेकर किया गया ट्वीट

क्रिकेट पर आ रही हैं 2 और फिल्में

वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड में इस समय क्रिकेट का बुखार चढ़ा हुआ है और हर कोई क्रिकेट पर ही फिल्म बना रहा है। मिताली की फिल्म के अलावा 2 और फिल्म क्रिकेट पर आने को तैयार है, जिसमें शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी है और तीसरे फिल्म 1983 वर्ल्ड कप जीतने पर बनी ’83’ है। वहीं ’83’ फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था, जिसमें कपिल देव की भूमिका रणवीर सिंह निभा रहे हैं और फिल्म 1983 के वर्ल्ड कप जीतने के संघर्ष को दिखाया है। इससे पहले भी क्रिकेट को लेकर कई फिल्में आई हैं, जिसमें धोनी की बायोपिक काफी ज्यादा हिट रही थी।

close whatsapp