MLC 2023: Moises Henriques की खतरनाक गेंदबाजी के आगे चारों खाने चित हुए Heinrich Klassen, देखें वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

MLC 2023: Moises Henriques की खतरनाक गेंदबाजी के आगे चारों खाने चित हुए Heinrich Klassen, देखें वायरल वीडियो

मेजर लीग क्रिकेट 2023 में सिएटल ऑर्कास ने वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की।

Heinrich Klassen (Photo Source: Twitter)
Heinrich Klassen (Photo Source: Twitter)

मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के पहला सीजन का आगाज शानदार तरीके से हो चुका है। टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) और सिएटल ऑर्कास (Seattle Orcas) के बीच खेला गया। सिएटल ऑर्कास ने शानदार खेल दिखाते हुए पांच विकेट से जीत हासिल की। इसी बीच सोशल मीडिया पर वाशिंगटन फ्रीडम के गेंदबाज Moises Henriques की गेंदबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल सिएटल ऑर्कास की पारी के दौरान Moises Henriques ने Heinrich Klassen को आउट करने के लिए एक शानदार गेंद डाली। Heinrich Klassen चारों खाने चित होकर मात्र 1 रन पर विकेट गंवा बैठे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Henriques की गेंदबाजी का नहीं था हेनरिक क्लासेन के पास कोई तोड़

वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ सिएटल ऑर्कास 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। टीम को झटके जल्दी लगे जब क्विंटन डिकॉक (10 रन) और एस जयसूर्या (6 रन) पर विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद हेनरिक क्लासेन नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। पारी के 8वें ओवर में हेनरिक क्लासेन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Moises Henriques का सामना कर रहे थे। ओवर द विकेट गेंदबाजी करते हुए हेनरिक्स ने शानदार गेंद फेंकी। गेंद तेजी से सीम हुई और सीधा स्टंप्स से जाकर टकरा गई। शानदार डिलीवरी के कारण Heinrich Klassen की पारी मात्र 1 रन पर ही समाप्त हो गई।

यह भी पढ़े- MLC 2023: Shadab Khan के बल्ले ने मेजर लीग क्रिकेट में मचाया कोहराम, निशाने पर था MI न्यूयॉर्क का यह गेंदबाज

यहां देखें वो वीडियो-

अनवर और इमाद वसीम के बल पर Seattle Orcas ने दर्ज की जीत

वाशिंटगन फ्रीडम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Andries Gous के (28 रन), Moises Henriques के (24 रन) और Akeal Hosein के सर्वाधिक (33 रन) की पारी के बल पर 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बोर्ड पर लगाए थे। सिएटल ऑर्कास के गेंदबाज वेन पार्नल और हरमीत सिंह के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिएटल ऑर्कास को थोड़ी खराब शुरूआत मिली।

टीम ने 43 रन के स्कोर पर तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद Nauman Anwar ने 37 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 रनों की शानदार पारी खेली। इमाद वसीम ने 38 गेंदों में 43 रनों की नाबाद पारी खेल टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। वहीं शिमरन हेटमायर ने भी 23 रन की पारी खेल अहम योगदान दिया।

close whatsapp