एशेज से ठीक पहले मोईन अली छोड़ रहे हैं टेस्ट क्रिकेट! - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशेज से ठीक पहले मोईन अली छोड़ रहे हैं टेस्ट क्रिकेट!

सफेद गेंद के फॉर्मेट में ध्यान केंद्रित करने लिए टेस्ट क्रिकेट छोड़ रहे हैं मोईन अली।

Moeen Ali Dream Test XI
Moeen Ali and Kagiso Rabada. (Photo by Philip Brown/Getty Images)

आईपीएल के फेज-2 के बीच इस वक्त इंग्लैंड क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां इंग्लिश टीम के प्रमुख खिलाड़ी मोईन अली टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। जी हां, मोईन अली ने लाल गेंद के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का पूरी तरह मन बना लिया है, वहीं अचानक आई इस खबर ने इंग्लैंड टीम के फैन्स को हैरान कर दिया।

क्यों टेस्ट क्रिकेट छोड़ रहे हैं मोईन अली?

इंग्लैंड टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में मोईन प्रमुख खिलाड़ी हैं, जहां वे गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल करना जानते हैं। लेकिन अब फिरकी का ये फनकार एशेज सीरीज से पहली टेस्ट को अलविदा कहने का मन बना चुका है, जो इंग्लैंड टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। फिलहाल, ये स्पिन गेंदबाज IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से यूएई में खेल रहा है।

*सफेद गेंद के फॉर्मेट में ध्यान केंद्रित करने लिए टेस्ट क्रिकेट छोड़ रहे हैं मोईन अली।
*इस फैसले की जानकारी इंग्लैंड टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड को भी दे चुके हैं अली।
*साथ ही मोईन ने टेस्ट कप्तान जो रूट को भी इस के बारे में बता दिया है।
* ESPNCricinfo की रिपोर्ट में आई है ये सारी खबर।

अली के टेस्ट करियर पर एक नजर

मोईन अली लंबे समय से सफेद जर्सी के फॉर्मेट में इंग्लैंड टीम से खेल रहे हैं, जहां इस गेंदबाज की स्पिन गेंदबाजी ने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। वहीं, कई मौकों पर इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से भी कमाल किया है, जिसके बाद उनका टेस्ट को छोड़ना टीम को काफी ज्यादा खल सकता है।

*साल 2014 में अली ने श्रीलंका के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू।
*मोईन टेस्ट की 111 पारी में बना चुके हैं 2,914 रन।
*साथ ही इस फॉर्मेट में इस गेंदबाज के नाम है 195 विकेट।
*200 विकेट नहीं ले पाने का अली को हो सकता है मलाल।

close whatsapp