PSL 2024: मोहम्मद आमिर ने मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, जाने क्या है पूरा मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2024: मोहम्मद आमिर ने मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, जाने क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हैं आमिर। 

Mohammad Amir (Image Credit- Twitter X)
Mohammad Amir (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि 25 फरवरी को जारी पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैंडिएटर्स बनाम मुल्तान सुल्तान मैच के दौरान अपनी परिवार के साथ हुए दुर्व्यहार के बाद आमिर ने यह मांग की है।

बता दें कि इसको लेकर मोहम्मद आमिर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट भी है, जिसमें उन्होंने इस मसले को लेकर जानकारी दी है। आमिर ने पोस्ट के माध्यम से कहा- मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर के अस्वीकार्य व्यवहार से स्तब्ध हूं, जिन्होंने कथित तौर पर मेरे परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया।

अहंकारपूर्वक मैदान के मालिक होने का दावा किया और मेरे परिवार को मैच के दौरान अन्यायपूर्ण तरीके से बाहर कर दिया। सत्ता का यह दुरुपयोग असहनीय है। अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई का आग्रह कर रहा हूं। साथ ही उन्होंने मरियम नवाज शरीफ को टैग करते हुए लिखा मुझे आशा है कि आप इस मामले पर कार्रवाई करेंगी।

देखें मोहम्मद आमिर की ये सोशल मीडिया पोस्ट

साथ ही एक अन्य पोस्ट के माध्यम से आमिर ने डिप्टी कमिश्नर को लेकर कहा- सुना है आप मुल्तान स्टेडियम के मालिक हैं और हमारे परिवारों के साथ दुर्व्यवहार करके बोलते हैं, निकलो यहां से। आपको बता दूं कि हम खेल खेल रहे होते हैं और ग्राउंड पीसीबी का होता है।

जाने क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि आमिर ने हाल ही में एक पीएसएल मैच के दौरान मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर (DC) द्वारा उनके परिवार के साथ किए गए व्यवहार पर चिंता जताई है। 25 फरवरी को क्वेटा ग्लैंडिएटर्स बनाम मुल्तान सुल्तान के बीच हुए मैच के दौरान 3 क्रिकेटरों के परिवार को बेइज्जत करने का आरोप डिप्टी कमिश्नर पर लगा है।

इन तीन क्रिकेटरों में मोहम्मद आमिर समेत दो और अन्य क्रिकेटर मोइन खान और उमर आमीन है। इन क्रिकेटर्स का कहना है कि मैच के दौरान उनके परिवार के लोगों को स्टेडियम में जलील करने के साथ स्टेडियम से बाहर जाने को मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर ने कहा था।

close whatsapp