विराट कोहली या बाबर आजम का कवर ड्राइव? जाने मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी ने किसको चुना? - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली या बाबर आजम का कवर ड्राइव? जाने मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी ने किसको चुना?

मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी को Rapid-Fire राउंड में विराट कोहली और बाबर आजम के कवर ड्राइव में से किसी एक को चुनना था।

Rapid Fire Round (Pic Source-Twitter)
Rapid Fire Round (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और इस समय के टी20 टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी के साथ एक सवाल और जवाब वीडियो में नजर आए। मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी को Rapid-Fire राउंड में विराट कोहली और बाबर आजम के कवर ड्राइव में से किसी एक को चुनना था।

मोहम्मद आमिर ने बिना किसी परेशानी के विराट कोहली को चुना जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने बाबर आजम के कवर ड्राइव को चुना। हालांकि मोहम्मद आमिर ने शाहीन शाह अफरीदी के पसंद को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। बता दें, विराट कोहली और बाबर आजम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।

इन दोनों को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है और दोनों ने कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं। शोएब मलिक ने इसके बाद यह भी पूछा कि मोहम्मद रिजवान और रोहित शर्मा के फुल शॉट में कौनसा बेहतर है। इसका जवाब काफी हैरान कर देने वाला था। जहां एक तरफ मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा को चुना वहीं दूसरी ओर शाहीन शाह अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान को चुनने में बिल्कुल भी समय नहीं लगाया।

यह रही वीडियो:

बता दें, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे और टी20 क्रिकेट में जाना माना नाम है। वो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और ऐसे कई रिकॉर्ड है जो उन्होंने अपने नाम किए हैं। मोहम्मद रिजवान की बात की जाए तो वो भी काफी अच्छे बल्लेबाज हैं और उन्होंने पाकिस्तान टीम को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दिलाई है।

इस समय पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग खेला जा रहा है जबकि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने पाकिस्तान सुपर लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। विराट कोहली हाल ही में दूसरी बार बाप बने हैं और उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘Akaay’ रखा है। वहीं रोहित शर्मा इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। 5 मैच की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए