किडनी की बीमारी से जूझ रहे पूर्व क्रिकेटर नोएल डेविड की सर्जरी का भुगतान करेगा एचसीए - क्रिकट्रैकर हिंदी

किडनी की बीमारी से जूझ रहे पूर्व क्रिकेटर नोएल डेविड की सर्जरी का भुगतान करेगा एचसीए

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नोएल डेविड ने भारतीय टीम के लिए चार एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं।

Mohammad Azharuddin
Mohammad Azharuddin. (Photo by Milind Shelte/The India Today Group via Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर नोएल डेविड लम्बे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। डेविड ने भारतीय टीम के लिए चार एकदिवसीय मुकाबले खेले, वहीं उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में हैदराबाद टीम के लिए काफी क्रिकेट खेला है। हाल ही में 51 वर्षीय नोएल की सर्जरी हुई है जिसके बाद 28 फरवरी को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने उनसे मुलाकात की और साथ ही उनकी किडनी की सर्जरी के लिए भुगतान करने का आश्वासन दिया है।

मौजूदा समय में पूर्व क्रिकेटर हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अजहरुद्दीन ने आश्वासन  दिया है कि HCA डेविड की सर्जरी करने का भुगतान करेगा और इसके अलावा उन्होंने उनके स्वास्थ्य के खर्चों का भुगतान करने का वादा भी किया है। अजहरुद्दीन के अनुसार, सर्जरी के बाद नोएल से मिलने की अनुमति नहीं थी इस कारण वह उनसे पहले मुलाकात नहीं कर सके।

सर्जरी के बाद स्वस्थ हो रहे हैं नोएल डेविड- HCA

HCA द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई कि “HCA अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपोलो अस्पताल में नोएल डेविड से मुलाकात की। इस महीने अपोलो अस्पताल, जुबली हिल्स में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद नोएल स्वस्थ हो रहे हैं। यात्रा पहले नहीं हो सकती थी क्योंकि नोएल को सर्जरी के बाद एक बाँझ वातावरण में रखा जाना था। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ सुब्रमण्यम से मुलाकात की और सर्जरी और पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल के बारे में पूछताछ की।”

उसके बाद अजहरुद्दीन ने जुबली हिल्स के सीओओ तेजस्वी राव के साथ एक बैठक में बताया कि HCA नोएल की सर्जरी की लागत का भुगतान करेगा और साथ ही उनके व्यक्तिगत खर्चों को पूरा करने में मदद करेगा।

नोएल ने भारतीय टीम के लिए आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 1997 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। हालांकि, नोएल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने भारत के लिए चार एकदिवसीय विकेट लिए। वर्ष 1997 में चोटिल तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की जगह नोएल डेविड को वेस्टइंडीज दौरे पर भेजा गया था।

close whatsapp