तो इस वजह से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव नहीं लड़ पाएंगे Mohammad Azharuddin  - क्रिकट्रैकर हिंदी

तो इस वजह से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव नहीं लड़ पाएंगे Mohammad Azharuddin 

अजहरुद्दीन को Lavu Nageshwara Rao ने चुनावी लिस्ट से हटा दिया है।

Mohammad Azharuddin
Mohammad Azharuddin. (Photo by Waseem Gashroo/Hindustan Times via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि 60 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के चुनाव लड़ने से बैन कर दिया गया है। गौरतलब है कि एचसीए के चुनाव 20 अक्टूबर को जस्टिस Lavu Nageswara Rao की कमिटी की अगुवाई में होने जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन को इस वजह से बैन किया गया है कि एचसीए के अध्यक्ष पद पर रहते हुए भी उन्होंने उस कार्यकाल में Deccan Blues की अध्यक्षता की थी। इस वजह से उन्हें HCA के दिशानिर्देशों का उल्लघंन करते हुए माना गया है जिसकी वजह से उन्हें हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों की अधिसूचना 30 सितंबर को वीएस संपत ने जारी की थी, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहायक सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारी समिति पदों जैसे कई पदों के लिए चुनाव होने की बात कही गई थी। लेकिन अब जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन अयोग्य घोषित हो गए हैं तो वे चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

Mohammad Azharuddin का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

दूसरी ओर, आपको मोहम्मद अजहरुद्दीन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो 1984 में अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत करने वाले अजहरुद्दीन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6215 टेस्ट और 9378 वनडे रन बनाए हैं। तो वहीं अजहर के नाम टेस्ट में 22 और वनडे में 7 शतक दर्ज हैं। जून 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ अजहरुद्दीन ने अपने आखिरी वनडे मैच भारत के लिए खेला था।

ये भी पढ़ें- PAK vs AFG: चूर-चूर हुआ पाकिस्तान का सपना, Asian Games 2023 के फाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए