जाने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा होने के बाद, मोहम्मद हफीज ने क्यों लिखा- RIP पाकिस्तान डोमेस्टिक क्रिकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

जाने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा होने के बाद, मोहम्मद हफीज ने क्यों लिखा- RIP पाकिस्तान डोमेस्टिक क्रिकेट

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 18 अप्रैल से हो रही है।

Mohammad Hafeez (Image Credit- Twitter X)
Mohammad Hafeez (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि इस सीरीज का पहला मैज आज 18 अप्रैल को, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडिमय में खेला जाएगा। हालांकि, जब कीवी टीम के खिलाफ इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा हुई थी, तो उस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम (मैन्स) के डायरेक्टर रहे पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज का एक ट्वीट काफी तेजी से वायरल हुआ था।

इस वायरल ट्वीट में हफीज ने लिखा था RIP पाकिस्तान डोमेस्टिक क्रिकेट। हालांकि, अब अपने इस ट्वीट के वायरल होने के बाद हफीज ने ऐसा लिखने की वजह को क्रिकेट फैंस के सामने रखा है। तो आइए आपको इस बड़ी वजह के बारे में जानकारी देते हैं।

गौरतलब है कि जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सीनियर सेलेक्शन टीम ने कीवी टीम के खिलाफ पाक टीम की घोषणा की थी, तो उसमें उस्मान खान का नाम शामिल था, जो हाल में ही खत्म हुए पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे।

लेकिन इसके बाद हफीज ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इस तरह के खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ना, जो घरेलू क्रिकेट का हिस्सा नहीं है। वो उन खिलाड़ियों के लिए हतोत्साहित करने वाला जो घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। साथ ही बता दें उस्मान खान के अलावा इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को भी बोर्ड ने कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह दी है, जिन्होंने हाल में ही अपना रिटायरमेंट को वापिस लिया है।

मोहम्मद हफीज ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस फैसले को लेकर क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत करते हुए मोहम्मद हफीज ने कहा- मैं उस्मान खान के टैलेंट का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन वह पाकिस्तान के क्रिकेट सिस्टम का हिस्सा नहीं है।

इस तरह के फैसले के बाद आप उन हजारों क्रिकेटरों को कैसे प्रेरित करेंगे, जो दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। टीम सेलेक्शन के लिए आपका पैमाना घरेलू प्रदर्शन नहीं है। इसलिए, मैंने ट्वीट किया था, कि इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के बाद आपने अपने घरेलू क्रिकेट को खत्म कर दिया है।

close whatsapp