PCB की रिव्यु मीटिंग में ऐसा क्या हुआ जो मोहम्मद हफीज को लेना पड़ा चौंकाने वाला फैसला? पढ़िए पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

PCB की रिव्यु मीटिंग में ऐसा क्या हुआ जो मोहम्मद हफीज को लेना पड़ा चौंकाने वाला फैसला? पढ़िए पूरी खबर

PCB ने 21 सितंबर को एशिया कप 2023 में राष्ट्रीय टीम प्रदर्शन के लिए एक रिव्यु बैठक आयोजित की थी।

Mohammad Hafeez. (Image Source: PCB X)
Mohammad Hafeez. (Image Source: PCB X)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अनबन की अफवाहों के बाद अब ऐसा लग रहा है कि टीम प्रबंधन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। दरअसल, Mohammad Hafeez ने 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने जा रहे आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट तकनीकी समिति से इस्तीफा दे दिया है।

हफीज के इस्तीफे ने पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल मचा दी है। हालांकि, मोहम्मद हफीज के इस्तीफे के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि एशिया कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा है।

Mohammad Hafeez ने बिना कारण बताए अपने पद से दिया इस्तीफा

आपको बता दें, पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 238 रनों का सामना करना पड़ा था और फिर श्रीलंका ने भी उन्हें शर्मनाक हार थमाई थी, जिसके कारण टीम एशिया कप 2023 में सुपर 4 राउंड से ही बाहर हो गई थी।

इस बीच, मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट तकनीकी समिति से अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि वह एक ऑनररी मेंबर के रूप में समिति का हिस्सा थे और उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ जका अशरफ को पाकिस्तान क्रिकेट को अपनी सेवाएं देने में सक्षम बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

यहां पढ़िए: Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर PCB प्रमुख Zaka Ashraf का बड़ा बयान, कहा- इस हार का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि….

मोहम्मद हफीज ने ट्विटर/X पर कहा, ‘मैंने पाकिस्तान क्रिकेट तकनीकी समिति से हटने का फैसला किया है। मैंने ऑनररी मेंबर के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काम किया। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं जका अशरफ साहब को धन्यवाद देना चाहता हूं। हमेशा की तरह पाकिस्तान क्रिकेट को मेरी शुभकामनाएं। पाकिस्तान जिंदाबाद।’

यहां देखिए हफीज का ट्वीट –

आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 21 सितंबर को एशिया कप 2023 में राष्ट्रीय टीम प्रदर्शन के लिए एक रिव्यु बैठक आयोजित की थी। इस मीटिंग के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा उन्होंने आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम फाइनल कर ली है, और 22 सितंबर को एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा करेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए