अब मोहम्मद कैफ और आरपी सिंह का नाम भी हुआ लीजेंड्स लीग क्रिकेट की लिस्ट में शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब मोहम्मद कैफ और आरपी सिंह का नाम भी हुआ लीजेंड्स लीग क्रिकेट की लिस्ट में शामिल

दोनों क्रिकेटरों ने पहले सीजन में भी प्रतिभाग किया था और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

Mohammad Kaif
Mohammad Kaif. (Photo Source: Twitter)

पिछले कुछ हफ्तों में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे संस्करण में अलग-अलग देशों के तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने इस बात की पुष्टि की है कि वो लोग इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। अब भारत के 2 बेहतरीन क्रिकेटरों ने भी इस लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है। इन दो भारतीय क्रिकेटरों का नाम है मोहम्मद कैफ और आरपी सिंह।

बता दें, दोनों क्रिकेटरों ने पहले सीजन में भी प्रतिभाग किया था और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था। हाल ही में LLC के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि इस टूर्नामेंट का दूसरा सीजन ओमान की जगह भारत में खेला जाएगा जिसके बाद तमाम भारतीय प्रशंसकों के बीच में भारी उत्साह है। तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने अपना नाम इस टूर्नामेंट में शामिल करके इस टूर्नामेंट को और बड़ा बना दिया है।

पिछले कुछ हफ्तों में ब्रेट ली, डेल स्टेन, जैक कैलिस, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मुथैया मुरलीधरन, मोंटी पनेसर, एस. बद्रीनाथ और स्टुअर्ट बिन्नी ने इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए हामी भरी है।

LLC के सीईओ और सह संस्थापक रमन रहेजा ने कहा कि, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी प्रशंसक क्रिकेट के हर पहलू का अच्छी तरह से लुफ्त उठा पाएंगे। हर रोज कई दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से शामिल हो रहे हैं और मुझे काफी खुशी है कि हम लोग अपने प्रशंसकों के लिए इतना कुछ कर रहे हैं। हम इन सभी खिलाड़ियों का LLC परिवार में स्वागत करते हैं। इस बार काफी धमाल देखने को मिलेगा।

कई खिलाड़ियों ने खेलने की पुष्टि की है

लिस्ट सिर्फ इतने खिलाड़ियों की नहीं है। इस लिस्ट में हरभजन सिंह, चमिंडा वास, मैट प्रायर, असगर अफगान, मिचेल मैकलेनाघन, इयोन मोर्गन सहित कई और खिलाड़ी भी है। पिछली बार यह टूर्नामेंट ओमान में खेला गया था लेकिन इस बार भारत में खेला जाना है।

रमन रहेजा ने आगे कहा कि, ‘ भारतीय प्रशंसकों ने हमारा खूब साथ दिया है। पहले संस्करण को सबसे ज्यादा भारत में देखा गया था, उसके बाद पाकिस्तान में, उसके बाद श्रीलंका में और आखिर में दुनिया के बाकी जगहों में। उम्मीद है हम खिलाड़ियों का भी मनोरंजन कर सके। इस बार सभी लोगों को काफी मजा आने वाला है।

close whatsapp